आज 25 रन बनाते ही कमाल कर देंगे विराट कोहली, इस माइलस्टोन को कर लेंगे अपने नाम

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच आज वडोदरा में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 25 रन बनाने होंगे.

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच आज वडोदरा में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 25 रन बनाने होंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat kohli will complete 28000 international runs to score just 25 runs today ind vs nz first odi

Virat kohli will complete 28000 international runs to score just 25 runs today ind vs nz first odi

Virat Kohli Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, रविवार को खेला जाएगा. ये मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी होंगी. जहां, विराट के पास एक बड़ा माइलस्टोन हासिल करने का मौका रहेगा. इसके लिए उन्हें कोई बड़े स्कोर की नहीं बल्कि सिर्फ 25 रन बनाने की जरूरत है.

Advertisment

इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 28000 रन

Virat Kohli ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 556 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 623 पारियों में उन्होंने 52.58 के औसत और 79.45 की स्ट्राइक रेट से 27975 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 84 शतक और 145 अर्धशतक लगाए हैं. अब साल 2026 में विराट कोहली 25 रन बनाते ही अपने 28 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे. विराट ये मुकाम हासिल करने वाले महज तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही ऐसा कर सके हैं.

93 रन बनाते ही छोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर को पीछे

मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर-1 पर सचिन तेंदुलकर का नाम है. मगर, विराट के पास सचिन को पीछे छोड़ने का मौका है, क्योंकि वह महज 93 रन पीछे हैं. सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 46.05 के औसत से 1750 रन बनाए हैं. जबकि विराट ने 55.23 के औसत से 1657 रन बनाए हैं. ऐसे में 94 रन बनाते ही विराट, मास्टर-ब्लास्टर को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे.

शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली

न्यूजीलैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली सैयद मुश्ताक अली 2025-26 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 2 मैच खेले, जिसमें एक में शतक लगाया और एक में अर्धशतक लगाया. ऐसे में अब कीवी टीम के खिलाफ भी विराट के बल्ले से भारतीय खेमे को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे मैच? इस ऐप पर FREE में देख सकेंगे पूरा मुकाबला

Virat Kohli
Advertisment