/newsnation/media/media_files/2026/01/11/virat-kohli-will-complete-28000-international-runs-to-score-just-25-runs-today-ind-vs-nz-first-odi-2026-01-11-09-15-32.jpg)
Virat kohli will complete 28000 international runs to score just 25 runs today ind vs nz first odi
Virat Kohli Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, रविवार को खेला जाएगा. ये मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी होंगी. जहां, विराट के पास एक बड़ा माइलस्टोन हासिल करने का मौका रहेगा. इसके लिए उन्हें कोई बड़े स्कोर की नहीं बल्कि सिर्फ 25 रन बनाने की जरूरत है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 28000 रन
Virat Kohli ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 556 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 623 पारियों में उन्होंने 52.58 के औसत और 79.45 की स्ट्राइक रेट से 27975 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 84 शतक और 145 अर्धशतक लगाए हैं. अब साल 2026 में विराट कोहली 25 रन बनाते ही अपने 28 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे. विराट ये मुकाम हासिल करने वाले महज तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही ऐसा कर सके हैं.
93 रन बनाते ही छोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर को पीछे
मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर-1 पर सचिन तेंदुलकर का नाम है. मगर, विराट के पास सचिन को पीछे छोड़ने का मौका है, क्योंकि वह महज 93 रन पीछे हैं. सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 46.05 के औसत से 1750 रन बनाए हैं. जबकि विराट ने 55.23 के औसत से 1657 रन बनाए हैं. ऐसे में 94 रन बनाते ही विराट, मास्टर-ब्लास्टर को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे.
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली
𝗣𝗿𝗮𝗰𝘁𝗶𝗰𝗲 𝗺𝗮𝗸𝗲𝘀 𝗽𝗲𝗿𝗳𝗲𝗰𝘁 😎
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
🎥 Watch an interesting spot training sequence, ft. Ravindra Jadeja and Bowling Coach Morne Morkel 🎯 - By @RajalArora#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @imjadejapic.twitter.com/30DDsBFq4q
न्यूजीलैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली सैयद मुश्ताक अली 2025-26 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 2 मैच खेले, जिसमें एक में शतक लगाया और एक में अर्धशतक लगाया. ऐसे में अब कीवी टीम के खिलाफ भी विराट के बल्ले से भारतीय खेमे को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे मैच? इस ऐप पर FREE में देख सकेंगे पूरा मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us