/newsnation/media/media_files/2026/01/11/ind-vs-nz-first-odi-live-streaming-when-where-how-to-watch-free-india-vs-new-zealand-odi-2026-01-11-06-59-15.jpg)
IND vs NZ first odi Live streaming when where how to watch free india vs new zealand odi
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच आज, रविवार को खेला जाएगा. इस मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा एक्शन में नजर आएंगे. सीरीज के लिए चुनी गई दोनों ही टीमें मैच विनर खिलाड़ियों से भरी पड़ी हैं, ऐसे में मुकाबलों का रोमांचक होना तय है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी देते हैं और बताते हैं कि मैच कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकेंगे. साथ ही ये भी बताएंगे कि आप इस मैच को फ्री में कहां देख सकेंगे.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच 11 जनवरी यानि आज खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान के लिए 1 बजे मैदान पर उतरेंगे.
कहां देख सकेंगे मैच?
IND vs NZ के बीच के पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क के माध्यम से स्टार के ही अलग-अलग चैनल पर किया जाएगा. नतीजन, आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
Top two ranked teams. One battle for supremacy 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 10, 2026
Will Team India dominate the opener, or will the Kiwis make their mark?#INDvNZ 👉 1st ODI | Starts 11th JAN, 12.30 PM pic.twitter.com/1jm142jyN7
FREE में कैसे देख पाएंगे मैच?
यदि आप भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच को मोबाइल पर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके फोन में हॉटस्टार ऐप होना जरूरी है. लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप आएगी. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि आप इस मैच को अपने मोबाइल पर बिलकुल मुफ्त में देख सकेंगे.
इस मैदान पर पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलेगी मेन्स टीम
पहला वनडे मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक भारतीय पुरुष टीम ने एक भी मैच नहीं खेला है. मगर, 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर 3 वनडे मैच खेले थे और तीनों में जीत का स्वाद चखा था. भारतीय महिला टीम ने 3 में से 2 मुकाबले पहले बैटिंग करते हुए अपने नाम किए थे और इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 278 रन है. हालांकि, भारतीय महिला टीम ने 2 बार 300+ का स्कोर यहां बनाया था. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस मैदान पर बल्ले और गेंद के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:IND vs NZ: ऋषभ पंत क्यों हुए ODI सीरीज से बाहर? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us