बर्थडे स्पेशल : संगीत की दुनिया में एक चमकता सितारा, जिनकी आवाज की मिठास ने जीता श्रोताओं का दिल
डेब्यू से पहले पापा को दिखाती थी प्रैक्टिस वीडियो, मिलती थी सलाह : शनाया कपूर
'आप जैसा कोई' के बाद आर. माधवन बोले, 'अब रोमांटिक फिल्मों के मौके कम मिलते हैं'
बोकारो में अवैध बालू खनन के चलते दामोदर नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों पर रोक
एक जैसा करियर होने के बाद भी क्यों टूटते हैं रिश्ते, जानिए वजह
तलाक मिलते ही शख्स ने 40 लीटर दूध से किया शुद्धिकरण स्नान, वीडियो हुआ वायरल
IND vs ENG: ऋषभ पंत के आउट होते ही लॉर्ड्स में रचा गया एक और इतिहास, 2 दशक बाद दिखा ऐसा नजारा
'गिन्नी वेड्स सनी 2' के जरिए 'ओटीटी एक्टर' का टैग हटाना चाहते हैं अविनाश तिवारी
लॉर्ड्स टेस्ट: पांचवें दिन के पहले सेशन में भारत ने गंवाए चार विकेट, लंच तक स्कोर- 112/8

एमएस धोनी की बराबरी, अब रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली! 

भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैच चल रहा है. इस मैच में अभी भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को बल्‍लेबाजी के लिए आना है. विराट कोहली हालांकि इससे पहले तीन टेस्‍ट में भी बल्‍लेबाजी कर चुके हैं.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैच चल रहा है. इस मैच में अभी भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को बल्‍लेबाजी के लिए आना है. विराट कोहली हालांकि इससे पहले तीन टेस्‍ट में भी बल्‍लेबाजी कर चुके हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Virat kohli bcci twitter

Virat kohli bcci twitter ( Photo Credit : BCCI Twitter)

भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैच चल रहा है. इस मैच में अभी भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को बल्‍लेबाजी के लिए आना है. विराट कोहली हालांकि इससे पहले तीन टेस्‍ट में भी बल्‍लेबाजी कर चुके हैं, लेकिन उनसे जिस पारी की उम्‍मीद की जा रही थी, वो पारी अभी तक नहीं आई है. अब विराट कोहली के पास इस टेस्‍ट सीरीज में ये आखिरी मौका है कि वे एक नया कीर्तिमान अपने नाम करें. दरअसल विराट कोहली ने बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा 41 शतक लगा चुके हैं. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने भी 41 शतक ही लगाए थे. अब अगर विराट कोहली को रिकी पोंटिंग से आगे निकलना है तो फिर उन्‍हें एक और शतक लगाना होगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : विराट कोहली के पसंदीदा सिराज के लिए अतुल वासन ने कही ये बात 

कप्‍तान विराट कोहली के बल्‍ले से आखिरी शतक कोलकाता के ईडन गार्डेस में साल 2019 नवंबर में निकला था. इसके बाद से विराट कोहली कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. जिस मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया था, वो भारत का पहला डे नाइट टेस्‍ट था और ये मैच पिंक बॉल से खेला गया था. अब विराट कोहली पिछले लंबे अर्से से एक अदद शतक के लिए तरस रहे हैं, लेकिन वो नहीं आ पा रहा है. विराट कोहली के फैंस चाहते हैं कि वे शतक लगाएं. विराट कोहली अब तक टेस्‍ट क्रिकेट में 27 शतक लगा चुके हैं. अब उन्‍हें नया कीर्तिमान रचने के लिए एक शतक की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें : INDvsENG 4th Test Day 2 : पहले लक्ष्य का पीछा फिर बड़ा स्‍कोर

बता दें कि इसी टेस्‍ट मैच के लिए जब कप्‍तान विराट कोहली पहले दिन टॉस के लिए उतरे थे, तब उन्‍होंने पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली थी. विराट कोहली का बतौर कप्‍तान ये 60वां टेस्‍ट मैच है. एमएस धोनी ने भी 60 टेस्‍ट में ही भारत की कप्‍तानी की थी. अब जब विराट कोहली अगले टेस्‍ट में जब भी मैदान पर उतरेंगे तो एमएस धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे. इससे पहले विराट कोहली ने जो 59 मैच खेले हैं, उसमें से 35 में जीत और 14 में हार मिली थी. वहीं दस मैच ड्रॉ भी रहे थे. देखना होगा कि विराट कोहली इस मैच में कैसी बल्‍लेबाजी करते हैं और क्‍या वे नया इतिहास रच पाएंगे या फिर अगले मैच का इंतजार करना होगा.  

Source : Sports Desk

Virat Kohli MS Dhoni ind-vs-eng Rickey ponting
      
Advertisment