Virat Kohli : विराट-शुभमन ने मैदान पर किया ऐसा डांस, Video देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Virat Kohli : विराट कोहली सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि अपने रिएक्शंस से भी फैंस को काफी इंटरटेन करते हैं. अब एक मजेदार वीडियो केपटाउन से आया है, जिसमें आप उनकी मजेदार डांस देख सकते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
virat kohli shubman gill dance video during ind vs sa 2nd cape town

virat kohli shubman gill dance video during ind vs sa 2nd cape town( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli Rohit Sharma Video : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा कायम है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की विकेटचटकाऊ गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी टीम टिक नहीं पाई. अब भारत के सामने इतिहास रचने और जीत दर्ज करने के लिए 79 रनों का टारगेट दिया है. मगर, इस बीच मैच के दूसरे दिन विराट कोहली और शुभमन गिल के डांस का एक फनी वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे...

Advertisment

विराट और गिल का फनी वीडियो आया सामने

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली जब तक मैदान पर रहते हैं, तो अक्सर कैमरे का फोकस उन्हीं पर होता है. वह अपनी बल्लेबाजी से तो फैंस को एंटरटेन करते ही हैं, लेकिन अक्सर मैदान पर वह फनी रिएक्शंस भी देते हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली और शुभमन गिल डांस करते दिख रहे हैं. इसमें वो अपना फेवरेट भांगड़ा नहीं कर रहे बल्कि बचपन में जो अक्सर बच्चे करते हैं वैसा डांस करते दिख रहे हैं. उनका ये वीडियो इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है और इसे काफी ज्यादा लाइक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : 'वो मुझे मार डालेगी...' केएल राहुल ने WIFE अथिया शेट्टी को लेकर दिया फनी रिएक्शन

भारत के सामने है छोटा सा लक्ष्य

इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. जहां, पहली पारी में मेजबान टीम सिर्फ 55 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. वहीं, भारतीय टीम भी 153 के स्कोर पर ऑलआउट हुई, जिसमें विराट कोहली ने सबसे बड़ी 46(59) रनों की पारी खेली. उनके अलावा शुभमन गिल 36 और रोहित  शर्मा 39 रन बना सके. बाकी कोई बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच सके. इतना ही नहीं इस दौरान 6 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके और जीरो पर ही विकेट गंवा बैठे. वहीं, दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका एडेन मार्करम की शतकीय पारी की बदौलत 176 के स्कोर तक पहुंच सकी. अब रोहित एंड कंपनी के सामने इतिहास रचने के लिए 79 रनों का लक्ष्य है.

Source : Sports Desk

Shubman Gill india-vs-south-africa Virat Kohli India vs South Africa Dance Video ind vs sa 2nd cape town test Virat Kohli virat kohli shubman gill ind-vs-sa
      
Advertisment