Advertisment

'वो मुझे मार डालेगी...' केएल राहुल ने WIFE अथिया शेट्टी को लेकर दिया फनी रिएक्शन

KL Rahul Funny Statement : भारतीय स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी वाइफ को लेकर फनी रिएक्शन दिया है, जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी...

author-image
Sonam Gupta
New Update
KL Rahul Funny Statement

KL Rahul Funny Statement( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

KL Rahul Funny Statement : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में राहुल ने टेस्ट शतक लगाया. भले ही टीम इंडिया उस मैच को जीत ना पाई हो, मगर केएल की पारी की खूब सराहना हुई. मगर, इस बीच बल्लेबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. लेकिन, इस बीच उन्होंने अपनी वाइफ अथिया शेट्टी के लिए कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी.

KL Rahul ने दिया बड़ा बयान

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने काफी वक्त तक डेट करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी की. उन्होंने पिछले साल 23 जनवरी को अथिया के साथ शादी रचाई थी. अब इस इंटरव्यू के बीच जब केएल से पूछा गया कि जब मैदान पर उतरते हैं, तब क्या अथिया को याद करते हैं. तो केएल ने बिल्कुल सच्चाई के साथ जवाब दिया और कहा, ‘वह मुझे मार डालेगी लेकिन जब सच कहूं, तो जब मैं मैदान पर कदम रखता हूं तो मैं उनके बारे में नहीं सोचता. उस समय मेरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर होता है. मैं इसे अनरोमांटिक तरीके से नहीं कहना चाहता. वह मुझ पर जान छिड़कती है और मुझे बहुत प्यार करती है.’

ये भी पढ़ें : IND vs SA Live Streaming : 1.30 बजे नहीं इतने बजे शुरू होगा दूसरा टेस्ट, जानें फ्री में कहां देख सकते हैं LIVE मैच

केपटाउन में भी राहुल से रहेगी बड़ी पारी की उम्मीद

ईशान किशन की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. ऐसे में उम्मीद है कि केएल दूसरे मैच में भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. राहुल ने सेंचुरियन में पहली पारी में 101 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक अहम मैच खेला जाएगा, जिसे यदि टीम इंडिया जीतना चाहती है, तो केएल के बल्ले से भी रनों की दरकार रहेगी. 

ये भी पढ़ें : Wasim Jaffer : वसीम जाफर ने कुछ ऐसा लिखकर विश किया न्यू ईयर, वायरल हो गया ट्वीट

Source : Sports Desk

kl rahul wife Athiya Shetty kl rahul gf kl rahul athiya shetty age KL Rahul Funny Statement indian national cricket team kl rahul Athiya Shetty
Advertisment
Advertisment
Advertisment