Virat Kohli तोड़ने वाले हैं 110 करोड़ की डील? इस ब्रांड के साथ आ सकते हैं नजर

Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान ने Puma कंपनी के साथ 8 सालों के लिए 110 करोड़ रुपए डील किया था. इसके साथ ही विराट कोहली किसी एक ब्रांड के साथ ऐसी डील करने वाले वे पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli & Puma: विराट कोहली खेल की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. वह दुनिया के कई बड़े ब्रांड का के साथ जुड़े हैं. उन्हीं में से एक Puma भी है. 8 साल से विराट कोहली स्पोर्ट्स ब्रांड Puma के साथ जुड़े थे. दोनों के बीच 110 करोड़ की डील हुई थी. लेकिन अब इस स्पोर्ट्स ब्रांड और विराट कोहली के रिश्तों को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 8 साल बाद विराट कोहली प्यूमा का साथ छोड़ने वाले हैं.

Advertisment

'विराट कोहली हमारे साथ ही हैं'

रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि वह प्यूमा इंडिया के साथ अपनी लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को खत्म करने वाले हैं. ऐसे में विराट कोहली का Puma छोड़ने की खबर सुर्खियों में आ गई है और सभी हैरान हैं. हालांकि Puma India ने विराट कोहली के उनके साथ उनकी डील खत्म करने की सभी खबरों को खारिज कर दिया है. प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक कार्तिक बालगोपालन ने कहा है कि विराट कोहली ब्रांड से जुड़े हुए हैं और आगे भी रहेंगे. Virat Kohli के साथ प्यूमा का रिश्ता लंबे समय से चला आ रहा है और जारी है.

यह भी पढ़ें: दुनिया नहीं, सिर्फ भारत के 'बेस्ट बैटर' हैं विराट कोहली? मोहम्मद शमी ने दिया चतुराई वाला जवाब

Virat Kohli किसी ने साल 2017 में Puma India के साथ डील साइन किया था. वह एक ब्रांड के साथ 100 करोड़ से ज्यादा की डील साइन करने वाले वे पहले भारतीय थे. सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ने भी 100 करोड़ से ज्यादा की एंडोर्समेंट डील की थीं, लेकिन वे एक से ज्यादा कंपनियों के लिए थीं.

इस ब्रांड के साथ नजर आ सकते हैं कोहली

ऐसी भी खबरे आ रही हैं कि विराट कोहली एजिलिटास स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के चेहरे के रूप में एक नई भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. कोहली न केवल ब्रांड का समर्थन करने वाले हैं, बल्कि कंपनी में हिस्सेदारी भी रखेंगे. यही वजह है कि वह प्यूमा के साथ वह अपना 8 साल पुराना रिश्ता खत्म कर रहे हैं. यह प्यूमा इंडिया के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली की कंपनी है. इसे पिछले साल ही बनाया गया है. यह तेजी से स्पोर्ट्स फुटवियर निर्माण में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरी है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है धोनी का चहेता खिलाड़ी, परिवार की वजह से मैदान से था दूर

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पूरे सीजन खेलने के लिए तैयार हैंं ऋषभ पंत, कोच रिकी पोटिंग ने लगाई मुहर

Virat Kohli Puma Puma भारत-इंग्लैंड टेस्ट cricket hindi news sports hindi news ind-vs-eng virat kohli news Indian Cricket team विराट कोहली ब्रॉन्ड Virat Kohli भारतीय क्रिकेट टीम Virat Kohli Puma Latest विराट कोहली
      
Advertisment