विराट कोहली ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उतरते ही जड़ दिया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों पर पूरी की 5वीं सेंचुरी

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरे हैं और पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंनेसिर्फ 83 गेंद पर अपना शतक पूरा किया.

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरे हैं और पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंनेसिर्फ 83 गेंद पर अपना शतक पूरा किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरे हैं. उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. विराट ने सिर्फ 83 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शतक है. लिस्ट ए क्रिकेट में विराट कोहली की ये 58वां शतक है.  

Advertisment

विराट कोहली 15 साल बाद खेल रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी

विराट कोहली साल 2010 के बाद पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती 2 मैचों के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि कोहली अपना घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए ही खेलते थे. इस सीजन के पहला मैच दिल्ली की टीम आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेल रही है. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश की टीम ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य रखा.

विराट कोहली ने जड़ा शतक

299 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 1 रन के स्कोर पर ही अर्पित राणा के रूप में पहला झटका लगा. अर्पित राणा बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली अपने चेज मास्टर वाले अंदाज में बल्लेबाजी की और शानदार शतक जड़ दिया.

विराट कोहली ने लिस्ट ए में पूरे किए 16000 रन के आंकड़े

विराट कोहली ने सिर्फ 83 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. लिस्ट ए क्रिकेट में विराट का ये 5वां शतक है. वहीं कोहली लिस्ट ए क्रिकेट में 16000 रनों के आंकड़ों को भी पार कर लिया है. लिस्ट ए क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. जबकि पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं.

यह भी पढ़ें:  Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा के खेली 155 रनों की तूफानी पारी, मुंबई ने सिक्कम को 8 विकेट से हराया

Virat Kohli Vijay Hazare Trophy
Advertisment