Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा के खेली 155 रनों की तूफानी पारी, मुंबई ने सिक्कम को 8 विकेट से हराया

Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक के दम पर मुंबई की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्कम को 8 विकेट से हराया है. हिटमैन ने 155 रनों की तूफानी पारी खेली.

Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक के दम पर मुंबई की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्कम को 8 विकेट से हराया है. हिटमैन ने 155 रनों की तूफानी पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma

Vijay Hazare Trophy: भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया है. उनके शतक के दम पर मुंबई की टीम ने सिक्कम की टीम को 8 विकेट से बुरी तरह हराया है. सिक्कम की टीम ने मुंबई के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने 30.3 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

Advertisment

रोहित शर्मा ने की थी ताबड़तोड़ शुरुआत

सिक्कम के दिए 237 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए रोहित शर्मा और अंगकृष रघुवंशी के ओपनर करने आए. रोहित शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. रोहित और अंगकृष रघुवंशी के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 19.4 ओवरों में 141 रनों की शानदार साझेदारी हुई, फिर अंगकृष रघुवंशी 58 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए. 

रोहित शर्मा ने खेली 155 रनों की पारी

इसके बाद रोहित शर्मा और मुशीर खान के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान रोहित ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर टीम को जीत के करीब लाकर एक शानदार पारी खेलकर आउट हुए. 

रोहित शर्मा ने सिर्फ 94 गेंदों पर 155 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के लगाए. वहीं मुशीर खान 26 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि उनके भाई सरफराज खान 5 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऐसी रही सिक्कम की बल्लेबाजी

इस मैच में सिक्कम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 7 विकेट पर 236 रन बनाए. सिक्कम के लिए आशीष थापा ने सबसे ज्यादा 87 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. जबकि साई सातविक ने 55 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. वहीं रॉबिन लिंबू ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया था. मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:  15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उतरते ही विराट कोहली ने जड़ दिया शतक, सिर्फ इतनी गेंदों पर पूरी की 5वीं सेंचुरी

Rohit Sharma Vijay Hazare Trophy
Advertisment