Virat Kohli ने विजय हजारे में खेली एक और कमाल की पारी, इस बार इतने रन बनाकर हुए आउट

Virat Kohli: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शतक लगाने से चूक गए हैं.

Virat Kohli: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शतक लगाने से चूक गए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli miss hundred in vijay hazare trophy against gujarat

Virat Kohli miss hundred in vijay hazare trophy against gujarat

Virat Kohli: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली विजय हजारे 2025 में खूब रन बना रहे हैं. टूर्नामेंट में कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहले मैच में आंध्रप्रदेश के खिलाफ शतक लगाया था. अब दूसरे मैच में भी विराट शानदार बल्लेबाजी की, मगर वह शतक लगाने से चूक गए. हालांकि, उनकी पारी ने दिल्ली की टीम को बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ने में मदद की है.

Advertisment

विराट कोहली शतक से चूके

दिल्ली और गुजरात के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. नतीजन, दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. जहां, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम एक बड़ा लक्ष्य बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहेगी.

नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 61 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया, जहां उनका स्ट्राइक रेट 126.23 का रहा. विराट अच्छी लय में दिख रहे थे और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था का कि वह टूर्नामेंट में बैक टू बैक दूसरा शतक ठोकेंगे. मगर, ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि गुजरात के विशाल जायसवाल ने उन्हें 77 रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

विराट कोहली ने आंध्रा के खिलाफ लगाया था शतक

विराट कोहली ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की है. इस दौरान उन्होंने आते ही पहले ही मैच में शतक लगाया था. जी हां, कोहली ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में शतक लगाया था और फिर 131(101) रन की पारी खेलकर आउट हुए थे. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 129.70 का रहा था.

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने बनाई T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, यहां भी शुभमन का कटा पत्ता

Virat Kohli
Advertisment