/newsnation/media/media_files/2025/12/26/aakash-chopra-picked-alternate-playing-xi-for-t20-world-cup-2026-shubman-gill-excluded-2025-12-26-08-51-16.jpg)
आकाश चोपड़ा ने बनाई T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, यहां भी शुभमन का कटा पत्ता Photograph: (Source - Aakash Chopra/X)
T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पिछले हफ्ते टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान किया गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाले 15 सदस्यीय दल में रिंकू सिंह और ईशान किशन को अचानक से जगह दे दी गई. जिसके चलते शुभमन गिल और जितेश शर्मा को अपनी जगह से हाथ धोना पड़ा. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा समय में कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उन खिलाड़ियों की प्लेइंग एलेवन तैयार की है जिन्हें विश्वकप में जगह नहीं दी गई है. हैरानी की बात ये है कि इसमें भी शुभमन की जगह नहीं बन पाई है.
इस वजह से शुभमन को किया बाहर
आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं चुने गए खिलाड़ियों को लेकर टीम का गठन किया है. इसमें उन्होंने शुभमन गिल को जगह नहीं दी है, इसके पीछे तर्क देकर उन्होंने कहा कि टी20 में अब एंकर की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा,
"आप पूछेंगे कि मैंने शुभमन को क्यों नहीं चुना, जब टी20 फॉर्मेट में एंकर की जरूरत नहीं है तो मैं एंकर के तौर पर खिलाड़ी को क्यों रखूं. गिल ही सिर्फ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस टीम में फिट नहीं बैठते हैं."
यहां देखें वीडियो -
Indian T20 depth is unreal! Official squad for 2026 WC is strong, but an alternate 15 also looks world-class. #Aakashvani#T20WorldCup2026pic.twitter.com/NlChobHJi2
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 25, 2025
रिजर्व में केएल राहुल और मोहम्मद शमी
शुभमन गिल को बाहर करने के साथ ही आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर रखा है. मुख्य 11 में उन्होंने ऋषभ पंत और जितेश शर्मा को चुना है. उनकी बनाई प्लेइंग एलेवन में श्रेयस अय्यर कप्तान हैं, जो आखिरी 2 सीजन से आईपीएल खेल रहे हैं. इस बीच सबसे चौंकाने वाले नाम क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार के हैं, इन दोनों ने आईपीएल 2025 में आरसीबी को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
आकाश चोपड़ा की ओर से चुने गए 15 खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार.
बेंच - मोहम्मद शमी, केएल राहुल, विप्रज निगम, शशांक सिंह
यह भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी आज भी है कायम, इस भारतीय बल्लेबाज ने जड़ दिए थे 277 रन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us