सौरव गांगुली ने मौजूदा टीम इंडिया में से चुने अपने फेवरिट खिलाड़ी, विराट-रोहित सबसे चहेते

मयंक ने गांगुली से पूछा कि वह भारत की विश्व कप 2019 टीम में से किन तीन क्रिकेटरों को अपनी विश्व कप 2003 टीम में शामिल करना पसंद करते तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘कोहली, रोहित और बुमराह.’’

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
virat rohit

विराट कोहली और रोहित शर्मा( Photo Credit : https://twitter.com/ESPNcricinfo)

बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली से जब मौजूदा टेस्ट टीम में से पांच खिलाड़ियों को उनकी टीम में शामिल करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और आर अश्विन को चुनना पसंद करते. बीसीसीआई वेबसाइट पर अपलोड किये गये ‘ओपन नेट्स विद मंयक’ के नये एपिसोड में मयंक अग्रवाल ने पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली से मौजूदा टेस्ट टीम में से अपनी टीम के लिये पांच क्रिकेटरों को चुनने को कहा तो उनका जवाब था, यह बहुत ही मुश्किल सवाल है क्योंकि हर पीढ़ी के खिलाड़ी अलग होते हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के अस्पताल में किया कोविड-19 प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उद्घाटन

बुधवार को 48 साल के हुए गांगुली ने कहा, ‘‘यह कठिन सवाल है क्योंकि हर पीढ़ी के खिलाड़ी अलग होते हैं. तुम्हारी मौजूदा टीम में मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम में रखना पंसद करता. मैं तुम्हें (मयंक को) नहीं चुनूंगा क्योंकि मेरी टीम में वीरेंद्र सहवाग था. मैं (जसप्रीत) बुमराह को चुनूंगा क्योंकि मेरे पास दूसरे छोर पर जहीर (खान) थे. जवागल श्रीनाथ के संन्यास लेने के बाद मैं मोहम्मद शमी को शामिल करूंगा. मेरी टीम में हरभजन और अनिल कुंबले थे तो (रविचंद्रन) अश्विन मेरे तीसरे स्पिनर होंगे. मैं रविंद्र जडेजा को भी लेना पसंद करता.’’

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली के 48वें जन्मदिन पर देखें उनके जादूई आंकड़े, 16 साल के करियर में भारत के लिए खेले 424 मैच

मयंक ने गांगुली से पूछा कि वह भारत की विश्व कप 2019 टीम में से किन तीन क्रिकेटरों को अपनी विश्व कप 2003 टीम में शामिल करना पसंद करते तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘कोहली, रोहित और बुमराह.’’ इसका कारण समझाते हुए गांगुली ने कहा, ‘‘बुमराह के स्तर का तेज गेंदबाज. हम दक्षिण अफ्रीका में खेले थे, हालांकि हमने उस श्रृंखला में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी. बुमराह, रोहित और विराट मैदान पर हों. रोहित शीर्ष पर और मैं तीसरे नंबर पर. मैं नहीं जानता, शायद सहवाग इसे सुन रहे होंगे और मुझे कल उनका फोन आयेगा और वो कहेंगे, ‘‘तुम क्या समझते हो?’’ लेकिन मैं इन तीन को टीम में रखना पसंद करता.’’

Source : Bhasha

jasprit bumrah mayank-agarwal Sourav Ganguly 48th Birthday Rohit Sharma Sourav Ganguly Virat Kohli BCCI President Sourav Ganguly Sourav Ganguly Birthday
      
Advertisment