सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के अस्पताल में किया कोविड-19 प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उद्घाटन

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अंधेरी के सेवेन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का किया उद्घाटन किया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर( Photo Credit : https://twitter.com/PBNS_India)

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अंधेरी के सेवेन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का किया उद्घाटन किया. यह पहल बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) की है, जिसने इस महामारी से लड़ने के लिए नए रास्ते खोले हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली के 48वें जन्मदिन पर देखें उनके जादूई आंकड़े, 16 साल के करियर में भारत के लिए खेले 424 मैच

तेंदुलकर ने एक बयान में कहा, "हम कोविड-19 महामारी के रूप में काफी मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं. इस समय में हमारे डॉक्टर, पुलिस, म्युनिसिपल और सरकारी कर्मचारी बिना थके काम कर रहे हैं ताकि उन लोगों को जो वायरस से संक्रमित हैं उनको बचाया जा सके."

ये भी पढ़ें- जब साल 2000 में गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ठोका था जबरदस्त शतक, Video देख ताजा हो जाएंगी पुरानी यादें

उन्होंने कहा, "पूरे विश्व में रिसर्च करने वाले इसकी वैक्सीन ढूंढ़ने में लगे हुए हैं. इसी बीच प्लाज्मा थेरेपी एक अच्छे विकल्प की तरह निकल कर आई है. मैं बीएमसी को यह सुविधा शुरू करने के लिए बधाई देता हूं. जो कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, मैं उन लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और प्लाज्मा थेरेपी के लिए अपना रक्त दान दें और जिंदगियों को बचाने में मदद करें."

Source : IANS

mumbai Plasma therapy Sachin tendulkar Plasma Therapy Unit coronavirus
      
Advertisment