WI के खिलाफ विराट कोहली को आराम मिलते ही ट्विटर पर मजेदार मीम्स के साथ ट्रेंड हुआ 'Dropped'

विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. लेकिन इसकी ऑफिसियल ऐलान होते ही फैंस की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. 

author-image
Roshni Singh
New Update
virat kohli twi

Virat Kohli( Photo Credit : File Photo )

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए गुरुवार को बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया. इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. पहले से ही ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. विराट कोहली अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. 

Advertisment

भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान होते ही ट्विटर (Twitter) पर 'Dropped' टॉप में ट्रेंड करने लगा. विराट कोहली को आराम मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक मीम में एक यूजर ने पंचायत-2 (Panchayat-2) का एक डायलॉग के साथ लिखा, 'देख रहे हो विनोद, ये बीसीसीआई ने फिर से विराट को रेस्ट दे दिया.'

 

वहीं एक यूजर ने लिखा, 'हां तो इसे रेस्ट या अनफिट क्यों बोलते हो? इसे रिटायरमेंट क्यों नहीं घोषित कर देते!'

 


कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि विराट कोहली को रेस्ट क्यों दिया गया है. क्या ये सिर्फ रेस्ट है या ड्रॉप कर दिया गया है. विराट कोहली को ज्यादा मौके मिलने चाहिए अपने आप को साबित करने के लिए, ताकि वह फॉर्म में वापस आ सकें. 

 

इंग्लैंड दौरे पर भी विराट रन बनाने में नाकाम साबित हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मुकाबलों में सिर्फ 12 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में चोटिल होने के कारण खेल नहीं पाए हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI T20 Series: चोट से उबरे केएल राहुल की वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी

देख रहे हो विनोद virat kohli rested virat kohli dropped India vs West Indies टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज़ Virat Kohli Team India Ind Vs Wi virat kohli rest Vinod virat kohli drop IND vs WI T20 Series Virat Kohli विराट कोहली
      
Advertisment