वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे कोहली? रिकॉर्ड उड़ा देगा होश( Photo Credit : Social Media)
Virat Kohli Records : भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के आगाज में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारियों कर रही है, लेकिन टीम इंडिया नंबर-4 की समस्या से अभी भी जूझ रही है. इस वक्त भारतीय टीम में नंबर-4 का कोई खास विकल्प मौजूद नहीं है. टीम इंडिया ने अबतक नंबर-4 पर कई बल्लेबाजों को आजमाया, लेकिन उनकी तलाश पूरी नहीं हुई. हालांकि श्रेयस अय्यर ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए कुछ हद तक प्रभावित किया था, लेकिन चोटिल होने की वजह से वह भी टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और फैंस की चिंताएं बढ़ी हुई है कि आखिर नंबर-4 की कमी कौन पूरा करेगा?
टीम इंडिया को अभी भी है नंबर 4 की तलाश
टीम इंडिया में नंबर-4 को लेकर कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. रोहित ने कहा था कि युवराज सिंह के बाद इस नंबर पर टीम इंडिया के लिए कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे में नंबर 4 नंबर बल्लेबाजी कर चुके हैं. नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली का रिकॉर्ड भी बेहतरीन है.
यह भी पढ़ें: Wasim Akram: 'वीडियो डिलीट कर माफी मांगे PCB', इमरान खान के सपोर्ट में आए वसीम अकरम
विराट कोहली ने भारत के लिए 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बहुत रन बनाए हैं. इस नंबर पर उनका रिकॉर्ड भी कमाल का है. कोहली ने वनडे में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 39 मैचों में 55.21 की औसत से 1767 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं.
नंबर 4 पर विराट क्यों नहीं?
विराट कोहली लंबे वक्त से टीम इंडिया में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने इस नंबर पर कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. ऐसे में यह सवाल भी आता है कि कोहली नंबर-4 पर बल्लेबाजी क्यों नहीं करते? इसका जवाब यही है कि वह नंबर-3 पर लंबे समय से बल्लेबाजी करते आए हैं और उन्होंने कई कमाल की पारियां खेली है. वह नंबर-4 पर भी बल्लेबाजी करते आते हैं तो फिर नंबर-3 की कमी कौन पूरा करेगा. शायद यही वजह है कि कोहली को टीम मैनेजमेंट उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी नहीं करवाना चाहता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us