Virat Kohli Record in ICC Finals: आईसीसी फाइनल्स में विराट कोहली का रिकॉर्ड, क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में फिर चमकेगा बल्ला?

Virat Kohli Record in ICC Finals: विराट कोहली ने आईसीसी फाइनल्स में कई यादगार पारियां खेली हैं और हमेशा बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई है. आइए जानें कैसा रहा है रिकॅार्ड.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Virat Kohli Record in ICC Finals

Photograph: (Social Media)

Virat Kohli Record in ICC Finals: टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है. 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल  मुकाबला खेला जाएगा. हर बार की तरह इस बार भी फैंस की निगाहें विराट कोहली पर टिकी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट जबरदस्त फॉर्म में हैं और अब तक चार पारियों में 217 रन बना चुके हैं.विराट नें  ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह फाइनल में भी अपनी चमक बिखेरेंगे और टीम इंडिया को एक और ट्रॉफी दिलाएंगे. विराट का रिकॉर्ड भी यही कहता है कि जब बड़ा मैच होता है, तो वह खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. आइए जानते हैं आईसीसी फाइनल्स में अब तक कैसा रहा है विराट का रिकार्ड.

Advertisment

ICC फाइनल्स में विराट का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अब तक 9 आईसीसी फाइनल मुकाबले खेले हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने अहम पारियां खेली थीं और टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में मदद की थी. 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने 77 रनों की पारी खेली, हालांकि टीम इंडिया खिताब नहीं जीत पाई. लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी 76 रनों की पारी ने भारत को चैंपियन बना दिया और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी मिला था.

विराट कोहली का आईसीसी फाइनल्स में प्रदर्शन

  • 2011 वर्ल्ड कप फाइनल (श्रीलंका के खिलाफ) - 35 रन
  • 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (इंग्लैंड के खिलाफ) - 43 रन
  • 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (श्रीलंका के खिलाफ) - 77 रन
  • 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (पाकिस्तान के खिलाफ) - 5 रन
  • 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (न्यूजीलैंड के खिलाफ) - 44 और 13 रन
  • 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) - 14 और 49 रन
  • 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) - 54 रन
  • 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) - 76 रन

फाइनल में विराट की बड़ी परीक्षा

विराट कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. जब भी टीम को जरूरत होती है, वह आगे आकर जिम्मेदारी निभाते हैं. इस बार भी उनकी शानदार फॉर्म और अनुभव भारत के लिए ट्रॉफी जीतने में मददगार साबित हो सकता है. अगर विराट का बल्ला चला, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी टीम इंडिया के नाम हो सकती है. अब देखना यह होगा कि 9 मार्च को फाइनल में विराट का बल्ला एक और ऐतिहासिक पारी खेल पाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें:  Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से BCCI खुश, जल्द मिलेगा ये इनाम

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: गोल्डन बैट की रेस में शामिल हैं ये खिलाड़ी, IND vs NZ फाइनल के बाद मिलेगा खिताब

 

 

 

Virat Kohli Record in ICC Finals Virat Kohli Records
      
Advertisment