भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली देश के अकेले क्रिकेटर हैं जो आईसीसी वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं। उनके अलावा और कोई भारतीय खिलाड़ी शीर्ष 10 में नहीं है।
विराट बल्लेबाजों की सूची में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। टॉप के तीन बल्लेबाजों साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और फिर कोहली हैं।
गेंदबाजों की सूची में कोई भारतीय शीर्ष दस में शामिल नहीं है। इस सूची में साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबादा शीर्ष पर काबिज हैं।
यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2017: वर्ल्ड नंबर वन एंजेलिक कर्बर हुईं उलटफेर का शिकार, सनसनीखेज हार के बाद बाहर
Source : News Nation Bureau