/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/20/viratkohli-54.jpg)
virat kohli ( Photo Credit : google search)
Virat Kohli News: विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला काफी समय से खामोश है. करीब तीन साल से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है. यही नहीं, इस बार आईपीएल में भी वह तीन बार शून्य पर आउट हुए. अन्य मैचों में भी कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके. ऐसे में विराट कोहली की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई. वहीं, आज (20 जून) को वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ट्वीटर पर विराट कोहली हैशटैग बहुत ट्रेंड कर रहा है. कमाल की बात लोग उनकी बुराई नहीं कर रहे बल्कि यह ट्रेंड करवा रहे हैं विराट कोहली के प्रशंसक.
Virat Kohli's legacy is unmatched
— Cricket_Enthusiast (@Hatedguy123) June 19, 2022
Look at the number of hundreds by him 🐐🐐🥵@imVkohli#ViratKohli𓃵pic.twitter.com/TSk6BGPKY3
इसकी वजह है कि साल 2011 में आज ही के दिन यानी 20 जून को विराट कोहली ने टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. विराट कोहली अब तक 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. यही नहीं, उन्होंने टेस्ट मैचों में 27 शतक बनाए हैं और शतकों के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों को टक्कर देते हैं. हालांकि काफी समय से उनका बल्ला उस तरह नहीं बोल रहा, जिसके लिए कोहली जाने जाते हैं लेकिन उनके प्रशंसकों के लिए आज का दिन खास है.
Virat Kohli's legacy is unmatched
— Cricket_Enthusiast (@Hatedguy123) June 19, 2022
Look at the number of hundreds by him 🐐🐐🥵@imVkohli#ViratKohli𓃵pic.twitter.com/TSk6BGPKY3
विराट कोहली के प्रशंसक सोशल मीडिया पर विराट कोहली की प्रशंसा कर रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी को भी बेहतरीन बता रहे हैं. बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 200 मिलियन फॉलोवर हो गए. इस रिकॉर्ड पर पहुंचने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. खेल जगत में ऐसा कर पाने वाले गिने चुने खिलाड़ी ही हैं.
Virat kohli is the best player I have ever seen @imVkohli 🐐 #ViratKohli𓃵pic.twitter.com/x7GAr1WaiR
— Mandeep (@VK__Goat18_) June 19, 2022