Advertisment

मां सरोज को पसंद नहीं थी विराट कोहली की स्लिम बॉडी, सेहत को लेकर सुननी पड़ती थी डांट

टीम इंडिया के कप्तान ने बताया कि फिटनेस को लेकर मां को समझाना काफी मुश्किल था कि बीमार नहीं हैं बल्कि क्रिकेट खेलने के लिए वे खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करते हैं और अपनी बॉडी को स्लिम और फैटफ्री रखते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
virat mom1

मां के साथ विराट कोहली( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

कोरोना वायरस की वजह से भारत में बीते 4 महीनों से भी ज्यादा समय से बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी रोक लगी हुई है. महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में ही परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. टीम के साथी खिलाड़ियों की तरह ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ घर पर ही टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

कप्तान विराट कोहली अब जल्द ही आईपीएल की तैयारियों में जुट जाएंगे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हमेशा से ही अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. विराट अपनी बॉडी को स्लिम और फैटफ्री रखने के लिए खूब मेहनत करते हैं. लेकिन कप्तान की मां को उनकी स्लिम और फैटफ्री बॉडी देखकर काफी चिंता होती थी. विराट कोहली की मां सरोज कोहली को उनकी स्लिम और फैटफ्री बॉडी देखकर ऐसा लगता था कि वे कमजोर पड़ते जा रहे हैं. इतना ही नहीं विराट की मां को लगता था कि उनकी सेहत ठीक नहीं है और वे बीमार पड़ रहे है.

ये भी पढ़ें- Confirm: 19 सितंबर से UAE में ही खेला जाएगा IPL का 13वां सीजन, 8 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला

टीम इंडिया के कप्तान ने बताया कि फिटनेस को लेकर मां को समझाना काफी मुश्किल था कि बीमार नहीं हैं बल्कि क्रिकेट खेलने के लिए वे खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करते हैं और अपनी बॉडी को स्लिम और फैटफ्री रखते हैं. टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल के साथ 'ओपन नेट्स विद मयंक' शो में बातचीत करते हुए विराट कोहली ने अपनी मां की मजेदार बातें बताईं. विराट ने शो में बताया कि जब उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरु किया था तो उनकी मां काफी घबरा गई थीं.

भारत की सभी माताओं की तरह विराट की मां भी अपने बेटे की सेहत को लेकर काफी चिंतित रहती थीं. विराट ने भी इसी बात को दोहराते हुए कहा कि बाकी सभी की मां की तरह ही उनकी मां भी उनकी सेहत को लेकर हमेशा टोकती रहती थीं. बीसीसीआई ने गुरुवार को विराट और मयंक के बीच हुई इस बातचीत का एक वीडियो क्लिप को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई विराट और मयंक की बातचीत की वीडियो को क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

'ओपन नेट्स विद मयंक' शो में बातचीत करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि सेहत को लेकर मां को समझाना काफी मुश्किल होता था. वे अपनी मां को यही समझाते थे कि यदि कोई बच्चा ज्यादा चबी नहीं है तो इसका ये मतलब नहीं कि वह बीमार है. कप्तान ने कहा कि कई बार मां की बातों को सुनकर खुद पर काबू पाना भी बहुत मुश्किल हो जाता था. विराट ने कहा कि सेहत को लेकर मां को समझाना काफी मजेदार होता था लेकिन कई बार मां की चिंता को देखते हुए उन्हें बहुत बुरा भी लगता था. विराट ने बताया कि उनकी सेहत को लेकर मां की चिंता वाला समय भी काफी शानदार था.

Source : News Nation Bureau

mayank-agarwal Saroj Kohli Cricket News Virat Kohli mother Virat Kohli bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment