Virat Kohli को वडोदरा एयरपोर्ट से निकलते ही फैंस ने घेरा, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीना, देखें VIDEO

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए वडोदरा पहुंचे, जहां एयरपोर्ट से निकलते ही कोहली फैंस से घिर गए.

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए वडोदरा पहुंचे, जहां एयरपोर्ट से निकलते ही कोहली फैंस से घिर गए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli Video

Virat Kohli Video Photograph: (X/ANI)

Virat Kohli Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी. सीरीज का पहला वनडे मैच 11 जनवरी को बडोदरा में खेला जाएगा. इस मैच के लिए विराट कोहली आज 7 दिसंबर को बडोदरा पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी.

Advertisment

विराट कोहली को देखने के लिए एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने 7 दिसंबर को बडोदरा पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी. भीड़ इतना ज्यादा थी कि विराट कोहली का निकलना मुश्किल हो गया था. फैंस ने उन्हें चारों ओर से घेर रखा था, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी विराट कोहली को काफी मस्कत के बाद गाड़ी तक ले गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली

विराट कोहली पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं. उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. कोहली के खेलने का अंदाज भी बदल गया है. अब वो आते ही पहली ही गेंद से चौका-छक्का लगाने लगते हैं. कोहली ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैंच में शानदार बल्लेबाजी की थी और रोहित के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली ने लगाया शतक

इसके बाद विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में 2 मैच खेले. पहले ही मैच में किंग कोहली ने 131 रनों की पारी खेली थी. जबकि दूसरे मैच में 77 रन बनाए थे. भारतीय स्टार बल्लेबाज के इस फॉर्म को देखकर न्यूजीलैंड के खेमे में डर का माहौल जरूर होगा. अब जब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली उतरेंगे, तो टीम इंडिया के साथ फैंस को भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, पूरी तरह से फिट हुआ स्टार खिलाड़ी

Virat Kohli ind-vs-nz
Advertisment