IND vs NZ: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, पूरी तरह से फिट हुआ स्टार खिलाड़ी

Shreyas Iyer Fitness Update: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से फिट घोषित किए गए हैं. अब उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना तय है.

Shreyas Iyer Fitness Update: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से फिट घोषित किए गए हैं. अब उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना तय है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Fitness Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है. सीरीज का पहला मैच बडोदरा में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था. अब रिपोर्ट्स की माने को श्रेयस अय्यर को पूरी तरह से फिट घोषित किया गया है.

Advertisment

श्रेयस अय्यर को BCCI से मिला फिटनेस सर्टिफिकेट

श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि श्रेयस अय्यर को लेकर बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि उन्हें खेलने की अनुमति तभी मिलेगी, जब उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया जाएगा.

BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से अय्यर की रिपोर्ट टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर्स तक जानी थी. अब रिपोर्ट की माने तो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के चीफ वीवीएस लक्ष्मण ने चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर को एक ईमेल किया है, जिसमें बताया गया है कि श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड सीरीज खेसने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस ने लगाया था शानदार अर्धशतक

श्रेयस अय्यर अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हुए थे, जिसके बाद वो रिहैब से गुजर रहे थे. अय्यर 6 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने उतरे थे. उन्होंने पहले ही मैच में कमाल की बल्लेबाजी की. अय्यर ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 53 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली.

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरेंगे श्रेयस

अब वो न्यूजीलैंड सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. अय्यर भारतीय वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं. इसी वजह से उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. अब इस सीरीज में सबकी नजरें उनपर भी रहने वाली है.

यह भी पढ़ें:  Mohammed Siraj ने भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज से पहले बरपाया कहर, विजय हजारे ट्रॉफी में झटके 4 विकेट

shreyas-iyer shreyas iyer fitness update
Advertisment