/newsnation/media/media_files/2026/01/07/mohammed-siraj-2026-01-07-15-47-12.jpg)
Mohammed Siraj, Photograph (ANI)
Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाया है. सिराज अपना घेरलू क्रिकेट हैदराबाद के लिए खेलते हैं. 6 जनवरी को वो बंगाल के खिलाफ उतरे थे, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लेकर तहलका मचाया. सिराज का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है.
मोहम्मद सिराज ने चटकाए 4 विकेट
मोहम्मद सिराज विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपना दूसरा मैच 6 जनवरी को खेलने उतरे. बंगाल और हैदराबाद के बीच ग्रुप-सी का मुकाबला राजकोट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सिराज ने 10 ओवरों में 58 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने रोहित दास,सुमित नाग, अभिमन्यू ईश्वरन और घारमी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इससे पहले सिराज चंडीगढ़ के खिलाफ मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने एक विकेट चटकाए थे.
Team India’s greatest bowlers Mohammed Shami and Mohammed Siraj are grinding it out in domestic cricket.
— NiiK (@Niiki099) January 7, 2026
While mediocre " Run Machines" like Harshit Rana and Prasidh Krishna are being accommodated at the top level. pic.twitter.com/lsUv6os041
11 जनवरी से शुरू होगी भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला वनडे मैच 11 जनवरी को बडोदरा में खेला जाएगा. मोहम्मद सिराज के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरेंगे. सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
मोहम्मद सिराज के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
मोहम्मद सिराज के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा. सिराज इस वनडे सीरीज में 4 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एस श्रीसंत और अक्षर पटेल को पीछे छोड़ देंगे. सिराज जिस फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके लिए यह रिकॉर्ड बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा रिकॉर्ड करेंगे धवस्त
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us