/newsnation/media/media_files/2026/01/07/rohit-sharma-2026-01-07-14-05-36.jpg)
Rohit Sharma Photograph: (ANI)
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर अपने फैंस को मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. रोहित शर्मा अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाला है. इस घरेलू सीरीज में रोहित शर्मा बल्ले के साथ अपने फैंस को खुश होने का मौका देना चाहेंगे.
रोहित ने पिछली वनडे सीरीज में बिखेरा था जलवा
रोहित शर्मा को अंतिम बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में खेली गई वनडे सीरीज में देखा गया था, जहां उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से 146 रन बनाए थे. इस सीरीज में रोहित शर्मा के बल्ले से 14 चौके और 6 छक्के निकले थे. अब रोहित अपने इस फॉर्म को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगे बढ़ाना चाहेंगे.
रोहित अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाएंगे धमाल
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में होने वाले तीन वनडे मैचों में कई रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें 4 छक्कों की जरूरत है. इसके अलावा उन्हें ओपनर के तौर पर 16000 रन पूरे करने के लिए 67 रनों की जरूरत है.
Rohit Sharma practicing on his slip Catching. 🔥 pic.twitter.com/UTDuE4BcAz
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 6, 2026
पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे रोहित
इन रिकॉर्ड्स के अलावा रोहित शर्मा के पास न्यूजीलैंड सीरीज में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज इंजमाम उल हक का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा. रोहित शर्मा के नाम फिलहाल वनडे क्रिकेट में 279 मैच की 271 पारी में 33 शतक और 61 अर्धशतकों के साथ 11,516 रन हैं. इस दौरान उनका औसत 49.21 और स्ट्राइक रेट 92.85 का रहा है.
रोहित अगर 225 रन बना लेते हैं तो वह पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक को वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. इंजमाम उल हक ने 378 मैचों की 350 पारियों में 10 शतक और 83 अर्धशतकों के साथ 74.24 की स्ट्राइक रेट और 39.52 की औसत के साथ 11739 रन बनाए हैं.
भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे मैच - 11 जनवरी, बड़ौदा
- दूसरा वनडे मैच - 14 जनवरी, राजकोट
- तीसरा वनडे मैच - 18 जनवरी
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: टीम इंडिया के साथ बड़ौदा में देर से जुड़ेंगे ये 2 खिलाड़ी, जानिए वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us