/newsnation/media/media_files/2026/01/07/ind-vs-nz-2026-01-07-13-21-17.jpg)
team India Photograph: (X/Rishabh Pant)
भारतीय क्रिकेट टीम हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में अभ्यास करने के लिए बड़ौदा में एकत्रित होने वाला है, जहां नेट सेशन के अलावा फील्डिंग को लेकर भी ध्यान दिया जाएगा. भारत का ये ट्रेनिंग कैप 8 जनवरी यानी गुरुवार से शुरू होने वाला है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बड़ौदा पहुंच चुके हैं.
THE GOAT IS COMING..!!!! 🐐
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 7, 2026
- Virat Kohli has left for Vadodara for the first ODI match Vs New Zealand. pic.twitter.com/YlGNncDEuV
टीम इंडिया के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जो इस अभ्यास कैंप में देरी से पहुंचने वाले हैं. ये खिलाड़ी टीम को थोड़ा लेट ज्वाइन करेंगे और इस ट्रेनिंग कैंप में देरी से हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम शामिल हैं.
🚨 News 🚨
— BCCI (@BCCI) January 3, 2026
India’s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against New Zealand announced.
Details ▶️ https://t.co/Qpn22XBAPq#TeamIndia | #INDvNZpic.twitter.com/8Qp2WXPS5P
पंत और अय्यर टीम इंडिया के साथ देर से जुड़ेंगे
दरअसल, पंत और अय्यर दोनों ही खिलाड़ी इस समय भारत में खेले जा रहे घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ऋषभ जहां दिल्ली के लिए खेल रहे हैं तो वहीं, अय्यर मुंबई के लिए खेल रहे हैं. श्रेयस ने चोट के बाद वापसी की है और एक ही मैच अब तक खेला है.
दिल्ली के लिए अंतिम मैच खेलेंगे पंत
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने कहा है कि, पंत यहीं हैं और वह आखिरी मैच खेलेंगे. सभी टीमें अपना-अपना अंतिम लीग मैच 8 जनवरी को खेलने वाली है. ऐसे में पंत भी इस मैच को खेलेंगे और बड़ौदा में टीम इंडिया के साथ देरी से जुड़ेंगे. पंत ने 6 मैचों में 2 हाफ सेंचुरी के साथ अब तक दिल्ली के लिए 212 रन बनाए हैं.
Good news for Delhi 🚨
— Rupesh Kumar (@drona_17) January 7, 2026
Rishabh Pant will play the last match against Haryana on January 8.
Captain Pant commitment to Vijay Hazare Trophy ✊
Confirmed by Delhi coach Sarandeep Singh [Cricbuzz] pic.twitter.com/FowbeCYb6I
अय्यर भी पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे
श्रेयस अय्यर भी मुंबई की ओर से 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच में खेलेंगे. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस उनकी फिटनेस पर नजर बनाए हुए हैं. वो स्प्लीन सर्जरी से वापसी कर रहे हैं, जो अय्यर को अक्टूबर 2025 से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी. अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में 10 चौके और 2 छक्कों के साथ 82 रनों की पारी खेली थी.
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) January 6, 2026
ये भी पढ़ें :T20 World Cup 2026: बांग्लादेश अगर वर्ल्ड कप नहीं खेलता तो क्या होगा, जानिए ICC के पास मौजूद हैं कितने ऑप्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us