/newsnation/media/media_files/2026/01/07/t20-world-cup-2026-2026-01-07-12-23-45.jpg)
Bangladesh cricket Team Photograph: (ANI)
T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाने वाला है. इससे पहले बांग्लादेश ने आईसीसी से अपने मैच भारत में नहीं बल्कि श्रीलंका में खेलने की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी की ओर से ठुकरा दिया गया है. बांग्लादेश को अपने सभी 4 लीग मैच भारत (कोलकाता और मुंबई) में खेलने है. ऐस में वो चाहता है कि पाकिस्तान के साथ-साथ उसके सभी मैच भी श्रीलंका में कराए जाएं. अब अगर आईसीसी उनकी बात नहीं मानता है और बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत में अपने मैच नहीं खेलती और टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती तो क्या होगा. इसका उसको क्या नुकसान उठाना पड़ेगा, आइए इस बारे में जातने हैं.
बांग्लादेश को गंवाने पड़ेंगे अंक
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपने सभी मैच भारत में खेलने होंगे. बांग्लादेश अगर भारत में अपने मैच नहीं खेलते है तो उन्हें वॉकओवर देना होगा. बांग्लादेश को कोलकाता में 3 मैच और एक मैच मुंबई में खेलना है. अगर वो ये मैच टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलती है तो उसके सारे अंक विरोधी टीमों को पहुंच जाएंगे. ऐसे में बांग्लादेश को कुल 8 अंक गंवाने पड़ जाएंगे और वो टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही स्टेज से बाहर हो जाएगी.
🚨 ICC REJECTS BCB REQUEST 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 7, 2026
- The ICC has rejected Bangladesh's request to shift their matches in T20 World Cup 2026. ICC told BCB that they play in India or forfeit their points. (ESPNcricinfo). pic.twitter.com/nysfKGrlxY
पहले भी हो चुका है ऐसा
इससे पहले विश्वकप 1996 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने सुरक्षा कारणों के चलते श्रीलंका के खिलाफ खेलने से मना किया था. तो वहीं वर्ल्ड कप 2003 में इंग्लैंड और न्यूीलैंड ने कुछ मैच छोड़े इसका फायदा केन्या और जिम्बाब्वे को मिला. इन सभी टीमों को वॉकओवर मिला और पूरी अंक दे दिए गए.
वर्ल्ड कप में दूसरी टीम को मिलेगा मौका
बांग्लादेश क्रिकेट टीम अगर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेलने का फैसला करती है तो इस कंडीशन में उनकी जगह कोई दूसरी टीम खेलेगी. ऐसा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले भी हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने 2016 अंडर-19 विश्व कप के लिए बांग्लादेश जाने से मना किया और आयरलैंड को उनकी जगह पर भेज दिया गया था. टी20 विश्व कप में 20 टीमें होनी चाहिए, बांग्लादेश हटा तो 19 हो जाएंगी ऐसे में 20 टीमें पूरी करने के लिए किसी 1 टीम को शामिल करना होगा. ऐसे में एशिया की कोई दूसरी टीम 20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकता है.
आईसीसी के पास ये विकल्प भी होगा मौजूद
बांग्लादेश की टीम अगर टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेलने से मना करती है तो आईसीसी के पास श्रीलंका में उसके मैच करना का विकल्प होगा, जो पूरी तरह से आईसीसी पर निर्भर करता है कि वो ऐसा करेंगे या नहीं. अगर बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में कराए जाते हैं तो उसके लिए आईसीसी को अपना पूरा शेड्यूल और वेन्यू बदलना होगा. जो काफी मुश्किल नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें : Bangladesh vs India: बांग्लादेश ने भारत से लिया मुस्तफिजुर का बदला, इस भारतीय पर गिरी गाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us