Bangladesh vs India: बांग्लादेश ने भारत से लिया मुस्तफिजुर का बदला, इस भारतीय पर गिरी गाज

Bangladesh vs India: बांग्लादेश और भारत के बीच खेल के मैदान पर भी रिश्ते खराब होते हुए नजर आ रहे हैं. अब बांग्लादेश ने एक और बड़ा कदम उठाया है.

Bangladesh vs India: बांग्लादेश और भारत के बीच खेल के मैदान पर भी रिश्ते खराब होते हुए नजर आ रहे हैं. अब बांग्लादेश ने एक और बड़ा कदम उठाया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Bangladesh vs India

Bangladesh vs India Photograph: (instagram/Mustafizur Rahman)

Bangladesh vs India: भारत और बांग्लादेश की बीच अब सब कुछ ठीक नहीं है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा क्योंकि खेल के मैदान पर कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध में इंडियन प्रीमियर लीग से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बहिष्कृत करने की मांग उठी थी. इस पर बीसीसीआई ने एक्शन लिया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 में शामिल एकमात्र बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया. 

Advertisment

इसके बाद बांग्लादेश भारत से बदला लेने के नए-नए तरीके तलाश रहा है. उन्होंने पहले बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण को बैन करावाया. इसके बाद भारत में होने वाले अपने टी20 वर्ल्ड कप के मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की और भारत में नहीं खेलने की बात कही. अब बांग्लादेश ने भारत से बदला लेने का एक और तरीका निकाला है. 

बांग्लादेश का भारत से बदला 

बांग्लादेश ने भारत के मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर करने के बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग से एक भारतीय को बाहर कर दिया है. ये भारतीय कोई और नहीं बल्कि एंकर और प्रजेंटर रिद्धिमा पाठक हैं, जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बतौर एंकर काम कर रहीं थी. 

अब बांग्लादेश ने मुस्तफिजुर का बदला लेते हुए उन्हें अपने देश की टी20 लीग से बाहर कर दिया है. मंगलवार को बीसीबी अधिकारियों ने कहा कि, हाल ही में हुई घटनाओं के बीच पाठक को पैनल से हटा दिया गया है. इसके बाद उन्होंने आगे किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है. 

बांग्लादेश लीग में शामिल कई देशों के एंकर

आपको बता दें कि अब बांग्लादेश ने इस सब को अपनी इगो पर ले लिया है, जिसके बाद वो इस तरह के फैसले लगातार ले रहा है. बीपीएल में कई देशों के एंकर शामिल हैं. कमेंट्री टीम में कई इंटरनेशनल हस्तियों भी मौजूद हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास भी प्रेजेंटेशन टीम का हिस्सा हैं. इस टीम में रिद्धिमा पाठक भी थीं, जिन्हें अब बाहर कर दिया गया है. कमेंट्री पैनल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा और इंग्लैंड के ऑल-राउंडर डैरेन गॉफ जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026: ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की मांग, भारत नहीं आने पर मिलेगी बड़ी सजा

mustafizur rahman Bangladesh vs India Ridhima Pathak
Advertisment