/newsnation/media/media_files/2026/01/30/virat-kohli-2026-01-30-09-54-26.jpg)
virat kohli
Virat Kohli: स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ घंटों के लिए गायब रहा. ऐसा होने से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच खलबली मच गई कि आखिर विराट का अकाउंट बंद क्यों हो गया. हालांकि, गुरुवार की रात को गायब हुआ विराट का अकाउंट शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे के करीब एक बार फिर दिखने लगा, तब जाकर फैंस ने चैन की सांस ली. इसके बाद से ही हर तरफ विराट के इंस्टाग्राम की कमाई की चर्चा हो रही है. तको आइए आपको बताते हैं कि यदि विराट कोहली का अकाउंट गायब ही रहता, तो उन्हें कितना नुकसान हो सकता था.
विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर हैं 274 मिलियन फॉलोवर्स
भले ही विराट अब एक्शन में कम नजर आते हैं, क्योंकि उन्होंने टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन इससे उनकी फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. विराट कोहली भारत में सबसे अधिक इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वाली हस्ती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 274 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं, जबकि वह महज 283 लोगों को ही फॉलो करते हैं. अब तक उन्होंने 1044 पोस्ट शेयर किए हैं.
Virat Kohli एक स्पॉन्सर पोस्ट से कितनी कमाई करते हैं?
विराट कोहली भारत के ही नहीं दुनिया में सबसे अधिक इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वाले क्रिकेटर हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम से वह मोटी कमाई करते हैं, जो उनकी कुल कमाई में भी खास योगदान देती है. विराट की इंस्टाग्राम की कमाई की बात करें, तो इसपर कोई आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. मगर, सोशल मीडिया की मानें, तो विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 9 से 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. बताया जाता है कि पोस्ट का शुरुआती चार्ज 9 करोड़ है और फिर ब्रांड के हिसाब से ये रकम बढ़ती है.
विराट को हो जाता मोटा नुकसान
अब जैसा की हमने ऊपर आपको बताया कि विराट कोहली एक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए 9 करोड़ से 14 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. ऐसे में यदि उनका इंस्टाग्राम वापस नहीं आता, तो विराट को करोड़ों का नुकसान हो जाता. अगर उनके इंस्टा हैंडिल पर गौर करें, तो वह महीने में कम से 2 स्पॉन्सर पोस्ट शेयर करते हैं. ऐसे में उन्हें महीने में 20-25 करोड़ रुपये का नुकसान हो जाता. हालांकि, खुशी की बात ये है कि उनका ऑफिशियल अकाउंट एक्टिव हो चुका है.
कुछ घंटों में वापस आया विराट का अकाउंट
वापस आ गया विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंटhttps://t.co/rcg1BrTEropic.twitter.com/MLdOu58i4O
— Sonam Gupta (@SonamGupta007) January 30, 2026
गुरुवार की रात जब Virat Kohli का ऑफिशियल अकाउंट, इंस्टाग्राम से गायब हुआ था, जो अब फिर से एक्टिव हो चुका है. ऐसे में यूजर्स जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा हुआ ही क्यों था? इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट ने एजिलिटास के साथ अपने आने वाले One8 ब्रांड को लेकर हाइप बनाने के लिए शायद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है और PUMA से अलग होने के बाद ब्रांड रीलॉन्च के साथ जल्द ही वापसी कर सकते हैं. हालांकि, खुद क्रिकेटर की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Instagram: वापस आ गया विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट, आखिर बंद होने के पीछे क्या थी वजह?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us