/newsnation/media/media_files/2026/01/30/virat-kohli-instagram-account-back-with-274-million-followers-2026-01-30-08-34-40.jpg)
virat kohli instagram account back with 274 million followers
Virat Kohli Instagram Account: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट गुरुवार देर रात को डिसअपियर हो गया था. इसके बाद से ही फैंस के बीच खलबली मच गई थी कि आखिर विराट का अकाउंट शो क्यों नहीं हो रहा है. हालांकि, अब शुक्रवार की सुबह लगभग 8.30 बजे के करीब विराट का अकाउंट फिर से दिखने लगा है. उनके अकाउंट के गायब होने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अटकले लग रहे हैं और रिपोर्ट्स के हवाले से एक बड़ी वजह सामने आ रही है.
Virat Kohli Instagram Account आ गया वापस
गुरुवार देर रात को अचानक विराट कोहली का ऑफिशियल अकाउंट इंस्टाग्राम से गायब हो गया था. ऐसा होते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था और फैंस परेशान हो गए थे. मगर, शुक्रवार की सुबह जब उनका ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट वापस आया, तो फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. हालांकि, क्रिकेटर की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि आखिर उनका अकाउंट इतने घंटों तक गायब क्यों रहा?
वापस आ गया विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंटhttps://t.co/rcg1BrTEropic.twitter.com/MLdOu58i4O
— Sonam Gupta (@SonamGupta007) January 30, 2026
विराट कोहली के हैं 274 मिलियन फॉलोवर्स
विराट कोहली भारत में सबसे अधिक इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वाली हस्ती हैं. भले ही विराट अब एक्शन में कम नजर आते हैं, क्योंकि उन्होंने टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन इससे उनकी फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. इंस्टाग्राम पर विराट को 274 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं, जबकि वह महज 283 लोगों को ही फॉलो करते हैं. अब तक उन्होंने 1044 पोस्ट शेयर किए हैं.
क्यों गायब हुआ था विराट कोहली का अकाउंट?
जब Virat Kohli का ऑफिशियल अकाउंट इंस्टाग्राम से गायब हुआ, तो सोशल मीडिया पर कई तरह के अटकले लगने लगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है. इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट ने एजिलिटास के साथ अपने आने वाले One8 ब्रांड को लेकर हाइप बनाने के लिए शायद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है और PUMA से अलग होने के बाद ब्रांड रीलॉन्च के साथ जल्द ही वापसी कर सकते हैं. हालांकि, खुद क्रिकेटर की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: तिरुवनंतपुरम में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट? टॉप पर है ये गेंदबाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us