/newsnation/media/media_files/2026/01/29/most-wickets-in-t20i-at-thiruvananthapuram-2026-01-29-20-23-04.jpg)
Most Wickets in T20I at Thiruvananthapuram Photograph: (ANI)
Most Wickets in T20I at Thiruvananthapuram: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. सीरीज इस वक्त 3-1 पर खड़ी है. टीम इंडिया ने शुरुआती 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया था. इसके बाद चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज किया. अब सीरीज का आखिरी यानी पांचवा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, तो चलिए जानते हैं कि तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन हैं.
तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अर्शदीप सिंह
तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह टॉप पर मौजूद हैं. अर्शदीप सिंह ने इस मैदान पर 2 टी20 मैचों में खेलते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए हैं. 32 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं ये 3 गेंदबाज
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 3 गेंदबाज संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. भारतीय स्पिनर रवि बिश्नाई तिरुवनंतपुरम में सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस मैच में उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी इस मैदान पर 3 विकेट चटकाए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा भी ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम के मैदान पर सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. इतने ही विकेट ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस ने भी लिए हैं और वो रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ संयुक्त से दूसरे नंबर पर हैं.
पांचनें नंबर पर हैं जसप्रीत बुमराह
वहीं पाचवें नंबर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह ने भी तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. अब पांचवे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई खेलते नजर आ सकते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि अर्शदीप टॉप पर बने रहते हैं या फिर बुमराह और बिश्नोई उन्हें पीछे छोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: इस दिन भारत और पाकिस्तान की होगी भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख और समय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us