/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/13/pjimage-2022-01-10t232232331-1-70.jpg)
virat kohli is not happy in ind vs aus series bgt 2023( Photo Credit : Twitter)
Virat Kohli IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन हो चुका है. टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम 2-1 से कर लिया, साथ में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाने में सफलता पाई. ऐसे में इस समय हर भारतीय फैंस टीम इंडिया से खुश है. एक समय लग रहा था कि भारत टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगी. लेकिन न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया की जगह पक्की कर दी. हालांकि जीत के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खुश नजर नहीं आ रहे हैं और ऐसा क्यों है उन्होंने खुद से खुलासा किया.
यह भी पढ़ें: Gambhir-Afridi Video: सभी पुरानी बातों को भूल जब आमने-सामने आए गंभीर और अफरीदी, कुछ ऐसा था नजारा
कोहली ने कही दिल की बात
विराट कोहली ने इस टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया और फैंस के दिल की इच्छा पूरी की. इसके बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'मैं इस सीरीज में और बेहतर प्रदर्शन कर सकता था लेकिन वो मैं कर नहीं पाया', जिसका मलाल मुझे कई समय तक रहेगा.
Virat Kohli becomes the first to win at least 10 Player of the Match awards in all three formats - Tests, ODIs and T20Is.#INDvAUS
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 13, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK फैन ने ऐसे दिखाई अपनी दिवानगी, शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में करेंगे कमाल
विराट कोहली के खेल की बात करें तो इस सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. आखिरी टेस्ट मैच में शतक लगाकर दिखा दिया कि अभी भी उनके अंदर रनों की भूख बाकी है. आने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हम सभी फैंस विराट कोहली से एक बार फिर से इसी तरह के खेल की उम्मीद करेंगे.
ऐसा रहा टेस्ट का हाल
इस टेस्ट मुकाबले की बात करें तो भारत ने ज्यादा खास मुकाबला नहीं खेला. टीम शुरु से ही अलग दबाव मे नजर आ रही थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए. टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के विकेट लेने के लिए तरसते रहे. इसके बाद भारत की बल्लेबाजी की बारी आई. भारत ने भी अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. भारत की पारी के साथ ही दिख रहा था कि ये टेस्ट मुकाबला ड्रॉ की तरफ जा रहा है. अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 175 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाए. इसके बाद टीम की सहमति के बाद इस टेस्ट को ड्रॉ कर दिया गया.