logo-image

Virat Kohli बनाने जा रहे हैं जबरदस्त रिकॉर्ड, बस कुछ ही कदम दूर

IND vs WI 3rd ODI : विराट ने अभी 67 मैचों में 3584 रन बनाए हैं. वहीँ दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर हैं, जिन्होंने 92 मैचों में 3598 रन बनाए हैं. यानी सिर्फ 15 रन के बाद विराट एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

Updated on: 10 Feb 2022, 08:53 PM

नई दिल्ली :

IND vs WI 3rd ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला गया. भारतीय टीम ने मुकाबले को 44 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अब कल दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच कल खेला जाना है. और विराट कोहली इस मैच में शानदार रिकॉर्ड बनाने के कुछ ही कदम दूर हैं. दरअसल विराट सिर्फ 15 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : हैदराबाद का भरोसा हैं ये प्लेयर्स, टीम चाहेगी वापस लेना

विराट ने अभी 67 मैचों में 3584 रन बनाए हैं. वहीँ दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर हैं, जिन्होंने 92 मैचों में 3598 रन बनाए हैं. यानी सिर्फ 15 रन के बाद विराट एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

पिछले मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 64 रनों का योगदान दिया. सूर्य कुमार यादव के साथ ही केएल राहुल ने 49 रनों की पारी खेली.