/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/10/srh16325496943681644412407045-48.jpg)
srh is targeting these players in ipl mega auction 2022( Photo Credit : Twitter)
IPL Mega Auction 2022 : हम सभी भारतीय फैंस की नजर जिस बात पर थी अब बस वो दो दिन दूर है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं मेगा ऑक्शन की. उम्मींद है कि इस ऑक्शन में दंगल होने वाला है क्योंकि ये आखिरी आईपीएल मेगा ऑक्शन है, इसके बाद मिनी ऑक्शन ही BCCI कराया करेगा. तो सभी 10 टीमों को अपना कोर इस तरह से बनाना है कि कम से कम 3 से 4 साल तक प्लेयर्स टीम को बनाए रखें. आज हम बात करते हैं सनराइज़र्स हैदराबाद की. हैदराबाद की नजर इन खिलाड़ी पर है जो एक बार फिर हैदराबाद की टीम को आईपीएल का सरताज बना सकें.
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर टी20 के धाकड़ बल्लेबाज हैं. साथ ही पिछले कुछ सालों में जबरदस्त खेल दिखाते हुए आए हैं. हैदराबाद की टीम ने हालांकि उन्हें रिटेन नहीं किया था पर अब टीम की नजर एक बार फिर से अपने स्टार प्लेयर पर आ जमी है. डेविड वार्नर जहां टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हैं वहीं चेस करते हुए टीम को मुश्किल वक़्त से भी निकालते है. डेविड वार्नर के आईपीएल करियर की बात करें तो 150 आईपीएल मैचों में 5449 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 50 अर्धशतक निकले हैं.
जेसन होल्डर
हैदराबाद एक बार फिर जेसन होल्डर पर दांव लगाने को तैयार है. होल्डर हमेशा से आखिरी ओवर्स में अच्छी बोलिंग के लिए जाने जाते हैं. टी20 करियर की बात करें तो 35 मैचों में 38 विकेट झटके हैं. साथ ही आईपीएल की बात करें तो 26 आईपीएल मैचों में 35 विकेट ले चुके हैं.
युजवेंद्र चहल
नए प्लेयर के तौर पर युजवेंद्र चहल के ऊपर टीम नजर बना कर रखी है. राशिद खान को टीम ने छोड़ दिया अब ऐसे में एक अच्छे स्पिनर्स के तौर पर टीम किसी बड़े गेंदबाज को जोड़ना चाहती है. 114 आईपीएल मैचों में 139 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.