/newsnation/media/media_files/2026/01/23/virat-kohli-and-saina-nehwal-2026-01-23-13-17-05.jpg)
Virat Kohli and saina nehwal Photograph: (ANI)
Virat Kohli Post For Saina Nehwal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने देश की स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट किया है. विराट का ये पोस्ट साइना के संन्यास के बाद आया है. दरअसल, साइना नेहवाल ने अपने करियर पर विराम लगाते हुए संन्यास ले लिया है. वो पिछले 2 सालों से लगातार चोट से जूझ रहीं थी, जिसके बाद उन्होंने अब अपने करियर का अंत कर लिया है. स्टार क्रिकेटर विराट ने अपने सोशल मीडिया अंकाउंट एक्स से उनके लिए पोस्ट किया है और उन्हें आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं.
विराट कोहली ने साइना नेहवाल को दी बधाई
विराट कोहली ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'साइना नेहवाल को शानदार करियर के लिए बधाई, जिन्होंने भारतीय बैडमिंटन को दुनिया भर में पहचान दिलाई. आपको खुशहाल, संतोषजनक और अच्छी रिटायरमेंट की शुभकामनाएं. भारत को आप पर गर्व है'.
Congratulations @NSaina on a legendary career that put Indian badminton on the world stage. Wishing you a happy, fulfilling and well-deserved retirement. India is proud. 🇮🇳🏸
— Virat Kohli (@imVkohli) January 23, 2026
विराट कोहली से पहले क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदलुकर ने भी बीते गुरुवार को पोस्ट कर साइना नेहवाल को बधाई दी थी.
सचिन ने भी दी साइना को बधाई
सचिन ने लिखा कि, 'प्रिय साइना, आपका करियर इस बात का सबूत है कि महानता एक दिन में नहीं, बल्कि धैर्य, हिम्मत और लगातार कोशिश से बनती है. आपने भारतीय बैडमिंटन को दुनिया के मंच पर पहुंचाया. मेडल से भी बड़ी आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि आपने देश भर के युवा एथलीटों को यह विश्वास दिलाया कि ग्लोबल सफलता मुमकिन है'.
Dear Saina, your career is proof that greatness is built one day at a time, with patience, courage, and consistency.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 22, 2026
You carried Indian badminton to the world stage and showed that belief, when matched with preparation, can change the course of a sport.
Beyond the medals lies… pic.twitter.com/bMdYbxOeQ5
आपको बता दें कि साइना नेहवाल ने 20 जनवरी को संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने सिंगापुर ओपन 2023 में अपना आखिरी मैच खेला था.
ये भी पढ़ें : भारत के वो स्टेडियम जहां की पिचें बनीं बल्लेबाजों के लिए खतरा, जान-माल की हानि के चलते लिया गया बड़ा फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us