/newsnation/media/media_files/2025/12/26/virat-kohli-fifty-off-29-balls-against-gujarat-vijay-hazare-trophy-2025-12-26-09-55-52.jpg)
विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे मैच में भी गरजा विराट कोहली का बल्ला, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ी फिफ्टी
Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 24 दिसंबर को पहले मुकाबले में उन्होंने 131 रन की पारी खेली थी. वहीं अब आज यानि 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ उतरकर भी किंग कोहली ने तूफानी अंदाज में अर्धशतक जड़ दिया है. बीती 6 वनडे पारियों में यह उनकी 6वीं फिफ्टी है.
विराट कोहली ने जड़ी फिफ्टी
बेंगलुरू के सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स ग्राउंड में दिल्ली और गुजरात के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के दूसरे राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है. विराट कोहली की दिल्ली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालांकि उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही, प्रियांश आर्य 7 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन नंबर-3 पर आए विराट ने दिल्ली को संभाला और महज 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला. मजेदार बात ये थी कि 53 में से 50 रन उन्होंने बाउंड्री के जरिए बनाए.
Virat Kohli registered his 6th consecutive fifty plus score in List A cricket. 🤯 pic.twitter.com/KVGIpVj0gJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2025
विराट कोहली का बेहतरीन फॉर्म
साल 2025 में विराट कोहली का लाजवाब है, ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआती 2 पारियों में खाता नहीं खोलने के बाद उन्होंने लगातार 6 पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर किया है. जिसमें से 3 शतक में तब्दील हुए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में आंध्र के खिलाफ उन्होंने 299 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए 101 गेंदों में 131 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के देखने को मिले थे. दिल्ली ने उनके बूते 4 विकेट शेष रहते जीत हासिल की थी.
क्रीज पर जमे हैं किंग
खबर लिखने तक दिल्ली की पारी के 16 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम संयुक्त रूप से 88 के स्कोर पर पहुंची है. जिसमें से विराट कोहली ने 12 चौके और 1 छक्के समेत 46 गेंदों पर 65 रन बना डाले हैं. उनका साथ देते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा ने 14 गेंदों में 10 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें - आकाश चोपड़ा ने बनाई T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, यहां भी शुभमन का कटा पत्ता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us