New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/03/zxGUWPOk3yNxNm11TWMP.jpg)
virat-kohli-fails-again in Sydney test anushka sharma reaction goes viral
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
virat-kohli-fails-again in Sydney test anushka sharma reaction goes viral
Anushka Sharma Reaction Viral On Virat Kohli's Dismissal: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में एक बार फिर विराट कोहली अपनी गलती दोहराते हुए विकेट गंवा बैठे. कोहली ने फिर आउटसाइड ऑफ की गेंद को खेलते हुए विकेट फेंक दिया. विराट के आउट होने के बाद अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके चेहरे पर डिसअपॉइंटमेंट साफ झलक रही है.
भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सका. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मुकाबले में विराट ने 69 गेंदों का सामना किया, जिसमें 17 रन बनाकर वह आउट हो गए.
विराट ने एक बार फिर आउटसाइड ऑफ की गेंद को छेड़ा और अपना विकेट गंवा बैठे. कोहली ने इस सीरीज में चौथी बार बोलैंड को अपना विकेट दिया है. बोलैंड ने ऑफ के बाहर की ओर गेंद फेंकी, जो एज लेकर थर्ड स्लिप में खड़े फील्डर के हाथ में चली गई.
पहली गेंद पर मिला था कोहली को जीवनदान
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला था. दरअसल, बोलैंड की गेंद पर कोहली ने कोई रन नहीं बनाया था.
बैक ऑफ लेंथ गेंद को कोहली ने पुश किया तो गेंद किनारे से निकल गई. गेंद नीचे गई और स्मिथ को लगा कि उन्होंने कैच लपक लिया है, लेकिन गेंद जमीन पर टच हो रही थी. लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सेलिब्रेट करना भी शुरू कर दिया था. तभी थर्ड अंपायर ने समय लिया और इसे नॉट आउट करार दिया. इसी दौरान कैमरे ने अनुष्का शर्मा पर भी फोकस किया, जिनके चेहरे पर डिसअपॉइंटमेंट साफ नजर आ रही थी. उनका ये रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.
Just missed a beat there! 🥶
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025
ICYMI, #ViratKohli was dropped by #SteveSmith on the very first ball he faced!#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/iLhCzXCYST
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 से बाहर होकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट क्यों नहीं खेल रहे हैं रोहित शर्मा? जसप्रीत बुमराह ने बताई असली वजह