/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/08/3-82.jpg)
virat kohli can play directly in ipl 2024 Will miss remaining 3 match( Photo Credit : Social Media)
IPL 2024 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बचे हुए 3 मैचों में भी विराट हिस्सा नहीं लेंगे और अब वह सीधे इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी बोर्ड या विराट कोहली की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है. बता दें, विराट ने शुरुआती 2 टेस्ट मैच भी नहीं खेले थे और छुट्टी पर चले गए थे.
विराट कोहली नहीं खेलेंगे बचे हुए 3 टेस्ट
विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देकर बीसीसीआई से शुरुआती 2 टेस्ट मैचों से छुट्टी मांगी थी और बोर्ड ने उन्हें छुट्टी दे दी थी. ऐसे में पिछले काफी वक्त से फैंस के जहन में यही सवाल है कि क्या विराट बचे हुए 3 मैचों में खेलेंगे या नहीं? इसपर एक अपडेट सामने आई है कि विराट कोहली तीसरे और चौथे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे. इतना ही नहीं विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भी वापसी नहीं करेंगे. यानि अब Virta Kohli सीधे इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में खेलते नजर आएंगे. सूत्र की मानें, ''विराट तय करेंगे कि वह टीम इंडिया में कब वापसी करना चाहते हैं. विराट ने फिलहाल अभी तक BCCI को अपने उपलब्ध होने की जानकारी नहीं दी है. ऐसे में जब भी वह उपलब्ध होंगे उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाएगा.''
बताते चलें, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ी ब्रेक पर हैं और वह 11-12 फरवरी को राजकोट में इकट्ठा होंगे.
ये भी पढ़ें : युवा बल्लेबाज से इम्प्रेस हुए गावस्कर, बोले- ऐसे बल्लेबाज की थी टीम इंडिया को जरूरत
क्यों नहीं खेल रहे Virat Kohli?
हाल ही में विराट के करीबी दोस्त और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से विराट को लेकर अपडेट दी थी. उन्होंने फैंस को बताया था कि विराट और अनुष्का दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं, जिसके लिए वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं और ब्रेक पर हैं. हालांकि, इससे पहले भी रिपोर्ट्स से ये खबर आ चुकी थी. मगर, डिविलियर्स द्वारा दिए गए इस स्टेटमेंट के बाद साफ हो गया कि विराट पत्नी अनुष्का के साथ वक्त बिताने के लिए ही छुट्टी पर हैं.
Source : Sports Desk