logo-image

सचिन-सहवाग को पीछे छोड़, विराट के नाम नया रिकार्ड

कप्तान विराट कोहली जब मैदान पर उतरते हैं तो कोई न कोई रिकार्ड बनता है या टूटता है।

Updated on: 18 Nov 2016, 02:29 PM

नई दिल्ली:

कप्तान विराट कोहली जब मैदान पर उतरते हैं तो कोई न कोई रिकार्ड बनता है या टूटता है। विराट कोहली ने विशाखापट्टनम में भी एक नया रिकार्ड बनाया है। भारत और इंग्लैड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में कोहली ने शतक जड़ ऐसा रिकार्ड बनाया कि सचिन, सहवाग समेत अन्य शीर्ष बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ दिया है।

दूसरे टेस्ट में विराट कोहली के 167 रनों की पारी खेली। इस शतक के बाद कोहली भारतीय बल्लेबाज़ो के बीच 50 टेस्ट मौचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 50 टेस्ट मैच में विराट ने 14 शतक लगाए है जबकि इससे पहले सुनिल गावस्कर ने भी 40 मैचों में ये कारनामा अपने नाम किया था।तीसरे नंबर पर सहवाग है जिनके 54 मैंचो में  तो सचीन ने ये कारनामा 58 मैचों में किया।

बतौर कप्तान कोहली ने 7 शतक बनाए हैं और सचीन के रिकार्ड की बराबरी की है। इनसे आगे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में केवल सुनिल गावस्कर 11 शतकों के साथ हैं तो और मोहम्मद अजहरुद्दीन के 9 शतक हैं।