logo-image

Virat Kohli : 'चेज मास्टर' विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Virat Kohli : विराट कोहली को चेज मास्टर क्यों कहा जाता है... आज उन्होंने एक बार फिर इसका जवाब दिया है... जी हां, इस रिकॉर्ड को जानकर आप भी यहीं कहेंगे...

Updated on: 14 Jan 2024, 11:22 PM

नई दिल्ली:

Virat Kohli : भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया दूसरा टी-20 मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत ही खास था. वह 14 महीनों बाद टी-20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे थे. कोहली ने आते ही बड़ा शॉट् लगाया और हिटिंग इंटेंट दिखाया. हालांकि, वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और 29 रन की छोटी सी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. मगर, अपनी इस छोटी पारी की बदौलत रन मशीन कोहली ने महारिकॉर्ड बना लिया है. चेज मास्टर ने चेजिंग में एक और महारथ हासिल कर ली है...

Virat Kohli ने बड़ा कारनामा

विराट कोहली को चेज मास्टर भी कहा जाता है, क्योंकि जब वह चेज करने उतरते हैं, तो उनका स्ट्राइक रेट और भी बेहतर हो जाता है. रविवार को विराट ने 181.25 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके भी लगाए. इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल में चेज करते हुए उन्होंने 2 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इसी के साथ वह चेज करते हुए विराट सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे पॉल स्टर्लिंग हैं...

2074- पॉल स्टर्लिंग 
2012- विराट कोहली
1788 -  डेविड वॉर्नर 
1628- बाबर आजम
1465- रोहित शर्मा  

Virat Kohli ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 29 रन बनाते ही T20I क्रिकेट में चेज करते हुए 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह तीनों फॉर्मेट में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. जी हां, आज तक कोई भी बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में चेज करते हुए 2 हजार रन नहीं बना सका है, मगर आज कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें चेज मास्टर क्यों कहा जाता है. उन्होंने वनडे में टारगेट चेज करते हुए 7794 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक भी आए हैं. 

ये भी पढ़ें : KL Rahul : BCCI ने केएल राहुल से छीनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ! लेटेस्ट अपडेट ने किया हैरान

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : रोहित के लिए यादगार बना दूसरा T20, धोनी के महारिकॉर्ड की कर डाली बराबरी