IND vs NZ: विराट कोहली ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28000 रन बनाने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

IND vs NZ: विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

IND vs NZ: विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

Virat Kohli Records: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली ने वो कीर्तिमान बनाया है, जो दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं बना सकता था. विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में यह कारनामा किया है.

Advertisment

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 28000 रन

विराट कोहली न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शुरू होने से पहले वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 27975 रन बनाए थे. अब कोहली कोइंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार रन पूरा करने के लिए सिर्फ 25 रनों की जरूरत थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली रोहित शर्मा के आउट होने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. आते ही कोहली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और थोड़ी ही देर में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 28000 रन पूरे कर लिए.

विराट कोहली ने सबसे तेज पूरे किए 28 हजार रन

विराट कोहली ने सबसे कम पारियों में इस आंकड़े को छूआ है. कोहली ने 624 इंटरनेशनल पारियों में 28 हजार रन के आंकड़े को पूरा किया है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर थे. उन्होंने इंटरनेशनल 644 पारियों में 28 हजार रन के आंकड़े को पूरा किया था. जबकि श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 666 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था.

दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने कुल 34357 रन बनाए हैं. वहीं कुमार संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 28016 रन बनाए हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, किया वो कारनामा जो दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका, बन गए सिक्सर किंग

Virat Kohli
Advertisment