/newsnation/media/media_files/2026/01/11/rohit-sharma-2026-01-11-18-06-23.jpg)
Rohit Sharma
Rohit Sharma Records: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. रोहित वे वो कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 650 छक्के पूरे कर लिए. इस मुकाम हो हासिल करने वाले रोहित दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं.
पहले वनडे में रोहित शर्मा ने लगाए 2 छक्के
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में 648 छक्के लगा चुके थे. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्कों के आंकड़े को पूरा करने के लिए सिर्फ 2 विकेट चाहिए था. रोहित जब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उतरे तो शुरु में थोड़ा संभलकर खेले, लेकिन फिर हिटमैन अपने अंदाज में खेलना शुरू किया और कुछ ही गेंदों पर 2 छक्के लगा दिए.
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 650 छक्के
इन 2 छक्कों के साथ रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के पूरे कर लिए हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 553 छक्के लगाए हैं. वहीं 476 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीन अफरीदी हैं. रोहित, क्रिस गेल और शाहीन अफरीदी ये तीन ही ऐसा खिलाड़ी हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 से ज्यादा छक्के लगाए हैं.
ROHIT SHARMA - 650 SIXES IN INTERNATIONAL CRICKET.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2026
ONE & ONLY HITMAN 🥶pic.twitter.com/ENstT40dz6
🚨 HISTORY BY ROHIT SHARMA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2026
- Rohit Sharma becomes the first Batter to complete 650 sixes in International cricket 🤯🔥 pic.twitter.com/6lDxL4x0o2
रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इन 2 छक्कों के साथ क्रिस गेल का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित अब वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में गेल को पीछे छोड़ दिया है. क्रिस गेल ने ओपनिंग करते हुए वनडे क्रिकेट में कुल 328 छक्के लगाए थे. अब रोहित शर्मा 329 जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर का थ्रो देखा क्या, इस तरह न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल को किया रनआउट, देखें VIDEO
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us