IND vs NZ: श्रेयस अय्यर का थ्रो देखा क्या, इस तरह न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल को किया रनआउट, देखें VIDEO

IND vs NZ: भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी के बाद पहली टीम इंडिया के लिए खेलने उतरे हैं. पहले वनडे मैच में अय्यर ने शानदार थ्रो से न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल को रनआउट किया.

IND vs NZ: भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी के बाद पहली टीम इंडिया के लिए खेलने उतरे हैं. पहले वनडे मैच में अय्यर ने शानदार थ्रो से न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल को रनआउट किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Photograph: (X)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 300 रनों का स्कोर बनाया है. वहीं इस मैच में इंजरी से वापसी कर रहे भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर का गजब का फिटनेस और थ्रो देखने को मिला. उन्होंने अपने थ्रो से न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल को रनआउट किया.

Advertisment

श्रेयस अय्यर ने थ्रो कर माइकल ब्रेसवेल को किया रनआउट

न्यूजीलैंड पारी के 43वा ओवर में हर्षित राणा डाल रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद को हर्षित ने यॉर्कर डाला और न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने बॉल को सामने की ओर ढकेल दिया और 2 लेने की कोशिश की. पहला रन तो उन्होंने पूरा किया, लेकिन फिर श्रेयस अय्यर दौड़ कर आए और दूर से ही गेंद को थ्रो किया और गेंद सीधे विकेट पर जाकर लगा.

इसके बाद फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की ओर इशारा किया. रिव्यू में दिखा कि माइकल ब्रेसवेल क्रीज से थोड़ा दूर रह गए थे. इस तरह माइकल ब्रेसवेल 18 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए.

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने बनाए 84 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट पर 300 रनों का स्कोर बनाया है. भारत को अब जीत के लिए 301 रन बनाने होंगे. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 71 गेंद पर 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौका और 3 छक्का शामिल रहा. वहीं हेनरी निकोल्स ने 69 गेंद पर 62 रन बनाए.इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए.

जबकि डेवोन कॉनवे 67 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौका औक एक छक्का निकला. भारत के लिए मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कष्णा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप यादव को 1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी कॉनवे और निकोल्स का बड़ा कारनामा, 27 साल बाद भारत में हुआ ऐसा

ind-vs-nz shreyas-iyer
Advertisment