IND vs NZ: न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी कॉनवे और निकोल्स का बड़ा कारनामा, 27 साल बाद भारत में हुआ ऐसा

IND vs NZ 1st ODI: भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल कर दिया है. डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स की ओपनिंग जोड़ी ने बड़ा कीर्तिमान बनाया है.

IND vs NZ 1st ODI: भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल कर दिया है. डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स की ओपनिंग जोड़ी ने बड़ा कीर्तिमान बनाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ 1st ODI

Devon Conway, Henry Nicholls Photograph: (X)

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआत तो धीमी की थी, लेकिन फिर शतकीय साझेदारी भी की. डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स की ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय सरजमीं पर बड़ा कीर्तिमान बनाया है. 

Advertisment

डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने भारत में बनाया बड़ा कीर्तिमान

डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 10 ओवर में 49 रन बनाया था. इसके बाद अगले 10 ओवरों में दोनों खिलाड़ियों ने अपना-अपना फिफ्टी पूरा किया और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. दोनों ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई, जो वनडे में भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.

इससे पहले साल 1999 में भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड के लिए नाथन एस्टल और क्रेग स्पीयरमैन ने ये कारनामा किया था. इन दोनों सलामी जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई थी. 

हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड के ओपनर जोड़ी को भेजा पवेलियन

डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स के पास सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, जो 140 रनों का है, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ऐसा होने नहीं दिया. हर्षित ने 22वें ओवर में हेनरी निकोल्स को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. हेनरी निकोल्स ने 69 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. 

इसके बाद 24वें ओवर में हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को बोल्ड आउट किया. हर्षित की गेंद को कॉनवे समझ नहीं पाए और चारों खाने चित हो गए. उन्होंने 67 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौका औक एक छक्का शामिल रहा.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ 1st ODI: हर्षित राणा की इस गेंद को समझ नहीं पाए कॉन्वे, भारतीय गेंदबाज ने इस अंदाज किया बोल्ड

ind-vs-nz IND vs NZ 1st ODI
Advertisment