IND vs NZ: हर्षित राणा की इस गेंद को समझ नहीं पाए कॉन्वे, भारतीय गेंदबाज ने इस अंदाज किया बोल्ड, देखें VIDEO

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच बडोदरा में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के शुरुआती 2 विकेट हर्षित राणा ने लिए. उन्होंने डेवोन कॉन्वे को बोल्ड आउट किया.

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच बडोदरा में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के शुरुआती 2 विकेट हर्षित राणा ने लिए. उन्होंने डेवोन कॉन्वे को बोल्ड आउट किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Harshit Rana

Harshit Rana

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच बडोदरा में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड के लिए दोनों ओपनर डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए रहे थे, तभी तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

Advertisment

डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स के बीच हुई शतकीय साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए दोनों ओपनर डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स धीमी शुरुआत की थी, लेकिन टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया. दोनों ओपनर्स बल्लेबाजों ने टीम की पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. वहीं इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए, लेकिन फिर हर्षित राणा ने भारत को शुरुआती दोनों सफलता दिलाई. न्यूजीलैंड ने 117 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया.

हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर को किया आउट

न्यूजीलैंड पारी के 22वें ओवर में हर्षित राणा ने हेनरी निकोल्स विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. हेनरी निकोल्स 69 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. इसके बाद 24वें ओवर में हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को बोल्ड आउट किया. कॉनवे हर्षित की गेंद को समझ नहीं पाए और चलते बने. उन्होंने 67 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौका औक एक छक्का शामिल रहा.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें:  T20 World Cup 2026 में भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी साबित होगा तुरुप का इक्का, दिग्गज ने बताया नाम

ind-vs-nz Harshit Rana
Advertisment