T20 World Cup 2026 में भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी साबित होगा तुरुप का इक्का, दिग्गज ने बताया नाम

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन सा खिलाड़ी तुरुप का इक्का साबितो होने वाला है, उसके नाम का ऐलान दिग्गज ने कर दिया है.

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन सा खिलाड़ी तुरुप का इक्का साबितो होने वाला है, उसके नाम का ऐलान दिग्गज ने कर दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Varun Chakravarthy

Varun Chakravarthy Photograph: (X/BCCI)

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम इस बार वर्ल्ड कप में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरने वाली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब अपने नाम करना चाहेगी. भारत ने साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था. भारत ने साल 2007 और 2024 मिलकर कुल दो बार टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता है.  

Advertisment

T20 वर्ल्ड कप में कौन होगा भारत का तुरुष का इक्का

अब टीम इंडिया के पास मौका होगा कि अपने घर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर अपना तीसरा टी20 वर्ल्ड कप जीत पाए. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप कैंपेन से पहले बड़ी बात बोली है.

सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी पर लगाया दांव

सौरव गांगुली ने इंडियन क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी को इस वर्ल्ड कप के लिए तुरुप का इक्का बताया है. उन्होंने इस खिलाड़ी पर वर्ल्ड कप में धमाल मचाने का दांव लगाया है. गांगुली ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'हां, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता कि घर पर वर्ल्ड कप हो रहा है. भारत हमेशा मेरी पसंदीदा टीम है. उनके पास एक मजबूत स्पिन अटैक है और अगर चक्रवर्ती फिट हैं तो ये भारत के लिए अच्छा है. वो भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे'.

शानदार रहा है वरुण चक्रवर्ती का करियर

आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है. वो इस समय टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज भी बने हुए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पिछली 4 मैचों की सीरीज में 10 विकेट हासिल किए थे. वरुण ने भारत के लिए 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 31 पारियों में 14.9 की औसत और 6.96 की इकोनॉमी के साथ 55 विकेट हासिल किए हैं. 

ये भी पढ़ें :IND vs NZ 1st ODI: कौन हैं क्रिस्टियन क्लार्क? जिन्होंने भारत के खिलाफ किया अपना अंतरराष्टीय डेब्यू

Sourav Ganguly Varun Chakaravarthy T20 world Cup 2026
Advertisment