/newsnation/media/media_files/2026/01/11/kristian-clarke-2026-01-11-13-59-25.jpg)
Kristian Clarke Photograph: (ANI)
IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा के वीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मैच में न्यूजीलैंड ने एक खतरनाक ऑलराउंडर को मौका दिया है. ये ऑलराउंडर अपनी तेज गेंदों से कहर बरपाने के अलावा बल्ले से भी धमाल मचाने के लिए जाना जाता है. तो ये खतरनाक ऑलराउंडर कौन है, जिसे न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है. आइए जानते हैं.
दरअसल, भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पेस बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस्टियन क्लार्क को मौका दिया है. ये उनका न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू मैच है. क्लार्क ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड की टीम में जगह बनाई है. क्रिस्टियन क्लार्क का ये पहला भारत दौरा है.
Te Awamutu to the world stage. Kristian Clarke has been named in the XI for the First ODI v India 🫶#INDvNZpic.twitter.com/aSzGpTDltC
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 10, 2026
कौन हैं क्रिस्टियन क्लार्क
क्रिस्टियन क्लार्क का जन्म 06 मार्च 2001 को न्यूजीलैंड के ते अवामुतु, वाइकाटो कस्बे में हुआ. वो अभी 24 वर्ष के हैं. उनके कस्बे की आबादी 14 हजार के करीब है, उनका कस्बा रोज गार्डन के लिए फेमस है. साल 2020 में क्रिस्टियन क्लार्क ने न्यूजीलैंड के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था.
अब वो लगभग 6 साल बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने जा रहे हैं. भारत ने जब प्रियम गर्ग की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था, उस टीम से क्रिस्टियन क्लार्क भिड़े थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाई थी तबाही
क्लार्क ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. इसी मैच में उन्होंने 10वें नंबर पर आकर 46 रन बनाए थे. जो अंडर 19 वर्ल्ड कप में 10वें नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है.
Kristian Clarke chats ahead of his first India Tour 🤩#INDvNZpic.twitter.com/hgVsdyq0JS
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 10, 2026
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी मचाया है धमाल
न्यूजीलैंड के लिए क्रिस्टियन क्लार्क अब तक 28 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 79 विकेट चटकाए हैं. उनके बल्ले से 928 रन भी निकल चुके हैं. क्लार्क ने लिस्ट ए में न्यूजीलैंड के लिए 52 विकेट हासिल किए हैं. जबकि उनके नाम 373 रन भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: कुलदीप यादव के पास खास उपलब्धि हासिल करने का मौका, सिर्फ इतने विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us