IND vs NZ: कुलदीप यादव के पास खास उपलब्धि हासिल करने का मौका, सिर्फ इतने विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास

IND vs NZ ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के पास भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में इतिहास रचने का मौका होगा.

IND vs NZ ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के पास भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में इतिहास रचने का मौका होगा.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav Photograph: (X)

IND vs NZ ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है. इस सीरीज का पहला वनडे मैच अब से कुछ देर में खेला जाने वाला है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों पर होंगी लेकिन इस सबके बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी टीम में मौजूद हैं, जो इस वनडे सीरीज में एक खास मुकाम अपने नाम करने के लिए उतरेगा.

Advertisment

कुलदीप यादव के पास कीर्तिमान रचने का मौका 

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं, जिनके पास भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे सीरीज में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा. इस सीरीज में कुलदीप के पास भारत के लिए 200 वनडे विकेट पूरे करने का मौका होगा. ऐसा करते ही वो 9वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे, जिनके नाम वनडे में 200 विकेट होंगे. 

9 विकेट लेते ही कुलदीप हासिल करेंगे खास उपलब्धि

कुलदीप ने अब तक भारत के लिए 117 वनडे मैचों में 26.29 के औसत से 191 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/25 रहा है, जिसमें नौ बार चार-चार विकेट और दो बार पांच विकेट हॉल लिए हैं. अब उनके पास 9 विकेट इस सीरीज में लेकर खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा, जिसकी शुरुआत भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले वनडे मैच से हो जाएगी.

ये भारतीय गेंदबाज पहले ही कर चुके हैं कमाल 

भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज पूर्व स्पिन अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 269 मैचों में 30.83 के औसत से 334 विकेट लिए हैं. तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (315), अजीत अगरकर (288), जहीर खान (269), स्पिनर हरभजन सिंह (255), ऑलराउंडर कपिल देव (253) और रवींद्र जडेजा (232), और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (206) पहले से ही भारत के लिए वनडे में 200 विकेट हासिल कर चुके हैं. अब कुलदीप के पास भी ऐसा करने मौका होगा. 

ये भी पढ़ें :IND vs NZ 1st ODI से किन 4 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, जानिए कौन-कौन होगा प्लेइंग-11 से बाहर

Virat Kohli Kuldeep Yadav IND vs NZ ODI
Advertisment