/newsnation/media/media_files/2025/12/03/virat-kohli-become-1st-player-to-score-11-back-to-back-odi-centuries-2025-12-03-16-53-31.jpg)
विराट कोहली ने 84वां शतक जड़कर किया अनोखा कारनामा, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
Virat Kohli 84th Century: विराट कोहली एक बार फिर अपनी पुरानी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75 रन की पारी के बाद उन्होंने अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक 2 शतक जड़ डाले हैं. आज यानि 3 दिसंबर को रायपुर में विराट ने अपने करियर का 84वां इंटरनेशनल शतक जड़ा है. इस शतक के बाद वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 11 बार बैक टू बैक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स भी हैं, लेकिन वह विराट से काफी दूर हैं.
विराट कोहली का अनोखा रिकॉर्ड
शतकों के बादशाह विराट कोहली ने समय का पहिया घुमा दिया है. अब वह उस निरन्तरता से बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें किंग कोहली की उपाधि दी गई थी. रांची के बाद अब रायपुर में विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. यह उनके वनडे करियर की 53वीं और इंटरनेशनल करियर की 84वीं सेंचुरी है. इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 2 लगातार शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने यह कारनामा 11 बार किया है, जबकि एबी डिविलियर्स और रोहित शर्मा ने क्रमश: 6 और 4 बार ऐसा किया है.
🚨 HISTORY BY VIRAT KOHLI 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2025
- Virat Kohli has scored Back to Back Hundreds 10 times 🤯 This is Peak. pic.twitter.com/w1hIbNneF1
यह भी पढ़ें - Shubman Gill Comeback: शुभमन गिल की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब हो सकता है कमबैक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाई शतकों की हैट्रिक
विराट कोहली से जुड़ा एक और दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है. दरअसल, विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में शतकों की हैट्रिक लगा दी है. इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में प्रोटियाज टीम का सामना करते हुए नाबाद 101 रन की पारी खेली. रांची में हुए पहले वनडे में 120 गेंदों में 135 रन अपने खाते में जोड़े. वहीं अब रायपुर में 102 रन की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.
वर्ल्डकप 2027 खेलने पर नजर
विराट कोहली की रनों की भूख अभी खत्म नहीं हुई है, ये देखकर लगता है कि वह वर्ल्ड कप 2027 खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भले ही उम्र 37 वर्ष हो चुकी है. लेकिन आज भी वह 27 वर्षीय खिलाड़ी की तरह मैदान पर फूर्ति दिखाते हैं. अगर यही फॉर्म जारी रहा तो विराट को वर्ल्ड कप 2027 खेलने से कोई नहीं रोक सकता.
यह भी पढ़ें - IND vs SA 2nd ODI: भारतीय टीम ने हारे लगातार 20 टॉस, जानिए आखिरी बार कब पक्ष में गिरा सिक्का, विराट ने रचा था इतिहास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us