/newsnation/media/media_files/2025/12/16/virat-kohli-anushka-sharma-2025-12-16-13-03-11.jpg)
Virat Kohli Anushka Sharma
Virat Kohli Anushka Sharma: भारतीय कप्तान विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं. इस दौरान वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों हाथ जोड़े, बाबा जी की बातें सुन रहे हैं. आइए इस आर्टिकल में आपको विराट और अनुष्का के वीडियो दिखाते हैं, जिसमें आप सुन सकते हैं कि वहां क्या बातचीत हुई.
प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का
भारत के सबसे पावर कपल्स में से एक विराट कोहली और अनुष्का अपने बच्चों के साथ लंदन में रहते हैं. मगर, वह समय-समय पर भारत आते रहते हैं. इस वक्त विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भारत आए हुए हैं. इस दौरान ये कपल प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Virat Kohli और Anushka Sharma मिलने आए पूज्य महाराज जी से pic.twitter.com/ND93dlFdwu
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) December 16, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुष्का और विराट प्रेमानंद महाराज के सामने नीचे बैठे हुए हैं. उनके माथे पर तिलक है और जब महाराज जी बात कर रहे हैं तो ध्यान से उनकी बात सुनते हुए अनुष्का की आंखें आंसुओं से भरी हुई हैं. प्रेमानंद उनसे कहते हैं, 'अपने कार्य को सेवा समझिए, गंभीर भाव से रहिए, विनम्र रहिए और नामजप कीजिए. जो मेरा असली पिता है, उसको एक बार देखें, ऐसी इच्छा होनी चाहिए. उन्हें देखने की मन में लालसा तो होनी चाहिए.'
महाराज जी ने आगे क्या कहा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के चेहरे पर उनके भाव साफ दिख रहे थे. इतना ही नहीं दोनों के गले में तुलसी की माला पहने नजर आए. महाराज जी की बात खत्म होने के बाद अनुष्का ने उनका आशीर्वाद लेते हुए मुस्कुराकर कहा कि आप हमारे हैं महाराज जी और हम आपके हैं. हालांकि, महाराज जी ने कहा कि हम सभी ईश्वर के हैं. इस बात को सुनकर कपल ने उनकी सभा से विदाई ली.
ये भी पढ़ें: Mallika Sagar Networth: कितने करोड़ की मालकिन हैं मल्लिका सागर? IPL 2026 ऑक्शन में लगवाएंगी खिलाड़ियों पर बोली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us