वर्तमान क्रिकेट युग में भारत के लिये विराट-रोहित की जोड़ी बेहद खास : कुमार संगकारा

कुमार संगकारा का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्तमान समय में भारत के लिये इसी तरह की जोड़ी है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
virat rohit

विराट कोहली और रोहित शर्मा( Photo Credit : https://twitter.com/ESPNcricinfo)

प्रत्येक क्रिकेट युग में कुछ विशेष जोड़ियों होती हैं जो अपनी खास छाप छोड़ती हैं और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्तमान समय में भारत के लिये इसी तरह की जोड़ी है. कोहली और रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मिलकर 35,930 रन बनाये हैं और संगकारा को लगता है कि इस जोड़ी का वही प्रभाव है जो नब्बे के दशक के आखिर में और 2000 के दशक के शुरू में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का हुआ करता था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में 75 दिन के लॉकडाउन के बाद प्रतिस्पर्धी खेल फिर शुरू

संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘विराट और रोहित में कुछ खास है. यह सही है कि नियम बदल गये हैं और एकदिवसीय क्रिकेट में रन बनाना आसान हो गया है लेकिन भारतीय खिलाड़ी जितनी अधिक क्रिकेट खेलते हैं उसमें यह आसान नहीं है.’’ संगकारा को लगता है कि कोहली और रोहित इसलिये भी सम्मान के हकदार हैं क्योंकि पूर्व के खिलाड़ी नियमित तौर पर तीन प्रारूपों में नहीं खेलते थे.

ये भी पढ़ें- किरेन रिजीजू और अर्जुन मुंडा ने खेलो इंडिया ई-पाठशाला कार्यक्रम का उद्घाटन किया

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि आपको रोहित और विराट के प्रति बहुत सम्मान होना चाहिए लेकिन यह पूर्व के खिलाड़ियों के लिये भी है जिन्होंने तब कड़ी मेहनत की थी.’’ संगकारा ने कहा, ‘‘प्रत्येक युग में कुछ विशेष छाप छोड़ने वाली जोड़ियां होती है और वर्तमान समय में भारत के लिये निश्चित तौर पर विराट और रोहित की जोड़ी ऐसी है.’’ संगकारा ने उस जमाने को याद किया कि द्रविड़ और गांगुली खेला करते थे जो कोहली और रोहित की तरह अपनी तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज होने के बावजूद विध्वंसक भी थे.

ये भी पढ़ें- IPL के 10वें सीजन में 4 बल्लेबाज ने जड़े थे कुल 5 शतक, हाशिम अमला के नाम दर्ज है 2 सेंचुरी

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप राहुल और दादा पर गौर करो तो वे दोनों परंपरागत बल्लेबाज थे. वे खूबसूरत शॉट खेलते थे और तकनीकी तौर पर बहुत अच्छे थे. द्रविड़ कुछ अधिक थे लेकिन इस तरह की दर और सटीक बल्लेबाजी के साथ दूसरी टीमों को नुकसान पहुंचाने की उनकी क्षमता की वास्तव में प्रशंसा की जानी चाहिए.’’ संगकारा ने कहा, ‘‘अगर आप आज के खेल पर गौर करो तो भारत के पास दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं विराट और रोहित जो परंपरागत क्रिकेट खेलते हैं लेकिन जो खेल के प्रत्येक प्रारूप में विध्वंसक हैं.’’

Source : Bhasha

Sports News Kumar Sangakkara Cricket News Rohit Sharma Virat Kohli
      
Advertisment