logo-image

IPL के 10वें सीजन में 4 बल्लेबाज ने जड़े थे कुल 5 शतक, हाशिम अमला के नाम दर्ज है 2 सेंचुरी

आईपीएल के 10वें सीजन में हाशिम अमला द्वारा पंजाब के लिए लगाए गए दोनों शतक खराब हो गए थे. जिन मैचों में अमला ने शतक लगाया था, उन दोनों मैचों में ही KXIP को हार का सामना करना पड़ा था.

Updated on: 01 Jun 2020, 03:19 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 3 लाख 74 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की वजह से ही दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें- आस्‍ट्रेलिया के ये दिग्‍गज खिलाड़ी मैदान में उतरे, दो महीने से नहीं छुआ था बैट, जानिए अब क्‍या है योजना

आज हम आपको IPL के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. हम आपको IPL के 10वें सीजन में लगाए गए शतकों के बारे में बताने जा रहे हैं. आईपीएल के 10वें सीजन में 5 शतक लगे. खास बात ये है कि आईपीएल के 10वें सीजन में लगे कुल 5 शतकों में से 2 शतक अकेले हाशिम अमला ने जड़े थे. अमला के अलावा संजू सैमसन, डेविड वॉर्नर और बेन स्टोक्स ने भी सेंचुरी लगाई थी. आइए अब डीटेल्स में जानते हैं कि साल 2017 में खेले गए आईपीएल के 10वें सीजन में इन बल्लेबाजों की शतकीय पारी में क्या-क्या खास रहा.

1. संजू सैमसन
साल 2017 में खेले गए आईपीएल के 10वें सीजन में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज संजू सैमसन थे. संजू सैमसन के आईपीएल करियर का ये पहला शतक था. दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए संजू सैमसन ने 11 अप्रैल को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 161.90 की स्ट्राइक रेट से 102 रनों की पारी खेली थी. सैमसन ने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 8 चौके लगाए थे. मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन बनाए थे. सैमसन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था.

दिल्ली डेयरडेविल्स के 205 रनों के जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की पूरी टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. दिल्ली ने ये मैच 97 रनों से जीता था.

2. हाशिम अमला
किंग्स 11 पंजाब के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला साल 2017 में खेले गए आईपीएल के 10वें सीजन में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे. अमला ने 20 अप्रैल को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. पंजाब के लिए ओपनिंग करते हुए अमला ने 60 गेंदों पर 173.33 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए थे, जिसमें 6 छक्के और 8 चौके भी शामिल थे. हालांकि, उनकी इस शतकीय पारी के बावजूद किंग्स 11 पंजाब को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

किंग्स 11 पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने महज 15.3 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.

3. डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल के 10वें सीजन में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे. वॉर्नर ने 30 अप्रैल, 2017 को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 59 गेंदों पर 213.55 की स्ट्राइक रेट से 126 रनों की शानदार पारी खेली थी. वॉर्नर के आईपीएल करियर का ये तीसरा शतक था. वॉर्नर ने अपनी इस पारी में 8 छक्के और 10 चौके लगाए थे.

वॉर्नर के शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए थे. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना पाई और 48 रनों से मैच हार गई. बताते चलें कि डेविड वॉर्नर ने इससे पहले अपने दोनों शतक दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए लगाए थे.

4. बेन स्टोक्स
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स साल 2017 में खेले गए आईपीएल के 10वें सीजन में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज थे. स्टोक्स के आईपीएल करियर का ये पहला शतक था. 1 मई को खेले गए मैच में स्टोक्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा था. स्टोक्स ने 63 गेंदों पर 163.49 की स्ट्राइक रेट से 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी. स्टोक्स की इस पारी में 6 छक्के और 7 चौके भी शामिल थे. स्टोक्स की इस शतकीय पारी के दम पर ही 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 19.5 ओवर में 1 बाकी रहते 167 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

5. हाशिम अमला
किंग्स 11 पंजाब के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला साल 2017 में खेले गए आईपीएल के 10वें सीजन में अपना दूसरा शतक लगाया. ये शतक उनके आईपीएल करियर का दूसरा और आखिरी शतक था. 7 मई को गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए मैच में हाशिम अमला ने ओपनिंग करते हुए 60 गेंदों पर 173.33 की स्ट्राइक रेट से 104 रनों की पारी खेली थी. अमला की इस पारी में 5 छक्के और 8 चौके भी शामिल थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स 11 पंजाब ने अमला के शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बनाए थे. जिसके जवाब में गुजरात लायंस ने 2 गेंदें बाकी रहते हुए 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया.

हाशिम अमला द्वारा पंजाब के लिए इस सीजन में लगाए गए दोनों शतक खराब हो गए. जिन मैचों में अमला ने पंजाब के लिए शतक लगाया था, उन दोनों मैचों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.