/newsnation/media/media_files/2025/06/27/virat-kohli-ms-dhoni-haircut-2025-06-27-14-34-47.jpg)
विराट कोहली और एमएस धोनी के बाल कटवाने की इतनी है फीस, आम आदमी के सोच से भी परे Photograph: (X)
भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और एमएस धोनी का फैशन सेंस कमाल का है. क्रिकेट के अलावा लोग इनके स्टाइल के भी दीवाने हैं. कोहली और धोनी अपने बालों पर काफी काम करते हैं.
इनकी वजह से मोहॉक, क्रू कट जैसे कई हेयरस्टाइल फेमस हुए. विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बाल कटवाने की फीस काफी ज्यादा है. आम आदमी के सोच से भी परे है. हाल ही में हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने एक इंटरव्यू के दौरान इस राज से पर्दा उठाया.
कोहली-धोनी के हेयरकट की फीस
लोकप्रिय हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपनी फीस का खुलासा किया. ये वही फीस है, जिसे विराट कोहली और एमएस धोनी अपने हेयरकट के लिए चुकाते हैं. आलिम ने बताया कि उनके सैलून में बाल कटवाने की फीस 1 लाख 18 हजार रुपये है. जो भी उनके यहां वन टाइम विजिट करता है, उसे यह फीस चुकानी होती है.
फेमस हेयरस्टाइलिस्ट का कहना था कि ये फीस आम आदमी से लेकर सेलिब्रेटी तक सबके लिए बराबर है. इसमें 18 हजार वह जीएसटी के तौर पर चार्ज करते हैं. बता दें कि विराट और माही कई बार आलिम हाकिम के सैलून में जा चुके हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: 3 साल की उम्र में तो धोनी भी नहीं मार पाते ऐसा शानदार हेलीकॉप्टर शॉट, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
आलिम हाकिम ने किया बड़ा खुलासा
इस साक्षात्कार के दौरान आलिम हाकिम ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और मॉडर्न डे ग्रेट विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सचिन और विराट बहुत अच्छा बाल काटते हैं. आलिम का कहना था कि अक्सर सचिन अपनी टीम के खिलाड़ियों के बाल काटते थे. वहीं कोहली कई बार खुद अपने बाल और दाढ़ी सेट करते हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
The G.O.A.T Energy! 🔥🔥🔥
— Aalim Hakim (@AalimHakim) March 14, 2025
Fresh Snip For One & Only @imVkohli 👑🏏🔥💇♂️💈
Looking Razor Sharp! 🙌😎🚀
📸 : @AalimHakim
⚡ #KingKohli#HairbyAalimHakim#viratkohli 👑 #aalimhakim 💈#thegamechanger#indianpic.twitter.com/1dZ8Xj1krk
MS DHONI'S NEW LOOK. 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2024
- Age is in reverse gear for Thala. [Aalim Hakim IG] pic.twitter.com/ax8kbkZ8Ma
ये भी पढ़ें: क्लीन बोल्ड होने के बावजूद क्रीज से नहीं हट रहे थे मैक्सवेल, वीडियो देखने पर होगी हैरानी